Friday, September 25, 2020

मारुति बलेनो और ह्यूंदै i20 को पीछे छोड़ने आ रही टाटा की यह कार, जानें डीटेल September 24, 2020 at 09:53PM

नई दिल्ली Tata ने कुछ समय पहले अपनी JTP पावर्ड Tiago और Tigor बंद कर दी है। टाटा इन की इन हैचबैक और सिडैन कारों को BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद किया गया। अब कंपनी टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पावरफुल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस अल्ट्रॉज को सड़को पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कंपनी ने यह कार भारत में इसी साल लॉन्च की थी। बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 टाटा अल्ट्रॉज को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन जुड़ने के बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी। अपने सेगमेंट में यह कार मारुति बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 को भी पीछे छोड़ने वाली है। जेनेवा मोटर शो में आई थी नजर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस कार का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली अल्ट्रॉज इस सेगमेंट में राइवल्स को काफी कॉम्पटिशन देने वाली है। मौजूदा समय में अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है।

No comments:

Post a Comment