Wednesday, September 30, 2020

बजाज की दमदार बाइक पल्सर हुई महंगी, जानें नई कीमत September 30, 2020 at 12:37AM

नई दिल्ली बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक पल्सर (Bajaj Pulsar) के दो सेगमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 125 सीसी और पल्सर 150 सीसी में हुई है। बीते जुलाई में करीब 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने अब पल्सर के इन दोनों सेगमेंट के प्राइस में 128 रुपये और जोड़ दिए हैं। कंपनी का कहना है कि हालिया बढ़त बेहद मामूली है और इससे ग्राहकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। बजाज पल्सर के इन दो सेगमेंट के दाम बढ़े जरूर हैं, लेकिन इसके विजुअल्स या मैकेनिकल पार्ट्स में किसी तरह का अपग्रेड देखने को नहीं मिल रहा है। बजाज पल्सर 125 सीसी और 150 सीसी की नई कीमत बजाज ऑटो लिमिटेड के पल्सर के 2 सेगमेंट की कीमतों में 128 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बजाज पल्सर 125 नियॉन (Bajaj Pulsar 125 Neon) की कीमत 71,123 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 70,995 रुपये थी। वहीं, बजाज पल्सर 125 नियॉन के डिस्क वैरिएंट की कीमत 75,923 रुपये हो गई है, जो कि पहले 75,795 रुपये थी। बजाज पल्सर 125 सीसी के स्प्लिट सीट ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 79,219 रुपये हो गई है, जो कि पहले 79,091 रुपये थी। ये सभी दिल्ली स्थित एक्स शो रुम के प्राइस हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Pulsar 150 Neon की कीमत अब 91,130 रुपये बजाज पल्सर 150 सीसी की नई कीमतों की बात करें तो इसके नियॉन वैरिएंट (Bajaj Pulsar 150 Neon) की कीमत अब 91,130 रुपये हो गई है, जो कि पहले 91,002 रुपये थी। वहीं बजाज पल्सर 150 सीसी स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 98,086 रुपये हो गई है, जो कि पहले 97,958 रुपये थी। बजाज पल्सर 150 सीसी के ट्वीन डिस्क ट्रिम ऑप्शन की कीमत अब 1,01,965 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,01,837 रुपये थी। यानी बजाज पल्सर के दो सेगमेंट के इन वैरिएंट्स की कीमतों में 128 रुपये की मामूली बढ़त हुई है, जिसपर आपका ध्यान ज्यादा नहीं अटकेगा। हाल के महीनों में लॉकडाउन के दौरान कई ऑटोमोबाइल और टू वीलर कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके पीछे कम प्रोडक्शन समेत अन्य कारणों का हवाला दिया गया है।

No comments:

Post a Comment