Tuesday, September 29, 2020

Maruti Suzuki Jimny के इस वेरिएंट के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार September 28, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी जिम्नी () का भारत में ऑफ-रोड एसयूवी लवर्स को बेसब्री से इंतजार है और उनका इंतजार लंबा खिंचने वाला है, क्योंकि कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वैरिएंट को पूरी तरह मेड इन इंडिया बनाने की योजना पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी की बेहद पॉप्युलर ऑफ-रोड कार जिप्सी का उत्पादन बंद होने के बाद जब कंपनी ने जिम्नी बनाने की घोषणा की, तब से इस एसयूवी के प्रति लोगों की दिलचस्पी देखने लायक है। 5 और 3 डोर ऑप्शन में आएगी मारुति जिम्नी सबसे बड़ी बात है कि मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर ऑप्शन के साथ ही 5 डोर ऑप्शन भी भारत में लाने वाली है, लेकिन इसके लिए आपको फिलहाल लंबा इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वाले वैरिएंट को साल 2022-23 में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, मारुति सुजुकी जिम्नी 3 डोर वैरिएंट को अगले साल यानी मार्च-अप्रैल 2021 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी की झलक इस साल ऑटो एक्स्पो में आप देख ही चुके हैं और हम समय-समय इस धांसू एसयूवी के फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी देते रहते हैं। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वाले वैरिएंट को भारतीय सड़कों के लिए खासतौर पर तैयार करने की कोशिशें जारी हैं और ये भी हो सकता है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी के 3-डोर वैरिएंट्स को एक्सपोर्ट किया जाए। फिलहाल कंपनी इस कोशिश में है कि मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वैरिएंट्स का प्रोडक्शन भारत में ही हो और इसके लिए जरूरी कुछ पार्ट्स बाहर से मंगाकर इसे गुरुग्राम स्थित प्लांट में असैंबल किया जाए। कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर वैरिएंट के लिए सीकेडी किट्स (CKD kits) जापान से मंगाएगी। गुजरात प्लांट में बनेगी मेड इन इंडिया Jimny मारुति सुजुकी की मानें तो भारत में जिम्नी 5 डोर वैरिएंट्स की बिक्री ज्यादा होगी, क्योंकि यहां लोगों में एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है। मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी सुजुकी इस कोशिश में है कि जिम्नी के 5 डोर वाले वैरिएंट का प्रोडक्शन पूरी तरह भारत में ही हो। आने वाले समय में मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में जिम्नी के 3 डोर और 5 डोर वाले वैरिएंट का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और आने वाले वर्षों में आपके पास पूरी तरह मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी होगी। जानें Maruti Suzuki Jimny में क्या है खास मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में 7-10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस ऑफ रोड एसयूवी के 5 डोर वैरिएंट की कीमत ज्यादा हो सकती है। मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 102PS पावर के साथ ही 130Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत एलईडी लैंप्स, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 2-6 एयरबैग, हाई बीम असिस्ट समेत अन्य फीचर्स हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी की टक्कर फोर्स गोरखा और महिंद्रा थार समेत अन्य ऑफ रोडर एसयूवी से होने वाली है।

No comments:

Post a Comment