Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, January 31, 2020
MG Motors plans to drive in luxury SUV Gloster January 30, 2020 at 03:22PM
MG’s Chinese parent SAIC plans to bring in the Maxus D90 SUV to India and the car — to be pitted against some of the top luxury brands — will be called Gloster. The company is also looking to introduce a petrol version of its just-launched ZS electric SUV, while the third will be a longer version of the Hector.
UK car exports to India register fall, Tata's Range Rover models hold on to popularity January 31, 2020 at 03:55AM
The UK's car exports to India registered a drop over the previous year, attributed to varying tastes in India, amid an overall fall in UK car exports. The Society of Motor Manufacturers & Traders (SMMT) found that UK manufacturers sold only 744 units to India in 2019, down from 1,199 units in 2018 and 1,144 units in 2017.
रॉयल एनफील्ड: बंद होने से पहली आई लिमिटेड क्लासिक बाइक January 31, 2020 at 01:25AM
नई दिल्ली अपने 500cc वाले इंजन का प्रॉडक्शन बंद कर रहा है। इसके चलते कंपनी की Classic 500, Bullet 500 और Thunderbird 500 बाइक्स अब बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी। इसे यादगार बनाने के लिए कंपनी नाम से लिमिटेड एडिशन मॉडल लाई है। की इस बाइक की बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2-5 बजे के बीच होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। रॉयल एनफील्ड के ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बाइक्स होंगी। सभी बाइक पर यूनिट 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये आखिरी 500cc वाली बाइक्स ड्यूल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएंगी। क्लासिक 500 में दिया गया 499cc का इंजन 27.2bhp का पावर और 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। साल 2008 में लॉन्च हुई थी क्लासिक 500 रॉयल एनफील्ड ने साल 2008 में क्लासिक 500 मोटरसाइकल लॉन्च की थी। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर मोटरसाइकल्स में से एक है। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद से इस इंजन को अपडेट नहीं किया गया है। अब अप्रैल से लागू हो रहे कड़े बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप इसे अपग्रेड करना कंपनी का लिए आसान नहीं है। पढ़ें: इंटरनैशनल मार्केट में मिलेगी रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बाइक्स की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी, क्योंकि उसके अगले दिन, यानी 1 अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में ये बाइक्स उपलब्ध रहेंगी। साथ ही देश में इन बाइक्स के मौजूदा कस्टमर्स के लिए सर्विस और पार्ट्स भी मिलेंगे। पढ़ें:
मारुति ला रही एस-प्रेसो CNG, जानें डीटेल January 30, 2020 at 10:44PM
नई दिल्ली की नई कार को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल में कंपनी ने इसे लैटिन अमेरिका, साउथ अफ्रीका और एशियाई देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। अब कंपनी Maruti S-Presso का CNG वेरियंट लाने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Maruti फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश होगी। मोटर शो में ही कंपनी इसकी कीमत की भी घोषणा करेगी। के चार वेरियंट्स- LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) में का ऑप्शन मिलेगा। इन वेरियंट में BS6-कम्प्लायंट K10B 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। सीएनजी से चलाने पर यह इंजन 59.14PS का पावर देगा, जबकि पेट्रोल मोड में 67.98PS का पावर मिलता है। फीचर्स एस-प्रेसो के LXi वेरियंट में साइड बॉडी क्लैडिंग, पावर स्टीयरिंग, सनवाइजर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी, ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। VXi वेरियंट में LXi वाले फीचर्स के अलावा बॉडी-कलर बंपर, रूफ एंटीना, फुल वील कवर, हेडलैम्प ऑन वॉर्निंग, गियरशिफ्ट इंडिकेटर, ब्लूटूथ के साथ 2-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, स्मार्टप्ले डॉक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉक और अक्सेसरी सॉकिट जैसी सुविधाएं हैं। ऑप्शनल वेरियंट, यानी LXi (O) और VXi (O) में फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर ऐंड फोर्स लिमिटर और पैसेंजर साइड एयरबैग भी मिलते हैं। एस-प्रेसो के सीएनजी वेरियंट की डिजाइन और साइज स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल की तरह ही होंगे। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में 17 कारें पेश करेगी मारुति फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में का पूरा जोर ग्रीन मोबिलिटी पर होगा। कंपनी इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों को शोकेस करेगी। मारुति के पविलियन में 17 कारें होंगी। इनमें Maruti Futuro-e इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट और Maruti Vitara Brezza, Maruti Ignis के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। पढ़ें:
KTM की बाइक्स में नए इंजन, कीमत भी बढ़ी January 30, 2020 at 09:40PM
नई दिल्ली की भारतीय बाजार में उपलब्ध बाइक्स अब कम्प्लायंट हो गई हैं। कंपनी ने KTM 125 Duke और RC 125 से लेकर KTM 390 Duke और RC 390 तक सभी बाइक्स के इंजन को अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स, यानी BS6 के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। बीएस6 में अपग्रेड होने के चलते इन बाइक्स की कीमत 3,328 रुपये से 10,496 रुपये तक बढ़ गई है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने KTM Duke 200 में नया हल्का स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम और नया हेडलैम्प दिया है। इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक की डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। ड्यूक 200 में 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24 bhp का पावर और 19.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इन अपडेट के साथ ही अब 200 ड्यूक की कीमत 1.73 लाख रुपये हो गई। KTM 390 Duke और RC 390 बाइक्स में 373.3 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 43 bhp का पावर और 36 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, सुपरमोटो के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस, टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स हैं। नीचे देखें केटीएम की बीएस6 में अपग्रेड की गई बाइक्स की नई और पुरानी कीमत:
पढ़ें:
बाइक | नई कीमत (बीएस6) | पुरानी कीमत (बीएस4) |
RC 125 | 1,55,277 रुपये | 1,48,750 रुपये |
125 DUKE | 1,38,041 रुपये | 1,32,500 रुपये |
RC 390 | 2,48,075 रुपये | 2,44,014 रुपये |
390 DUKE | 2,52,928 रुपये | 2,48,212 रुपये |
250 DUKE | 2,00,576 रुपये | 1,97,248 रुपये |
RC 200 | 1,96,768 रुपये | 1,90,630 रुपये |
200 DUKE | 1,72,749 रुपये | 1,62,253 रुपये |
Thursday, January 30, 2020
आ रही MG की धांसू SUV, फॉर्च्यूनर से टक्कर January 30, 2020 at 07:55PM
नई दिल्लीHector और इलेक्ट्रिक ZS EV लॉन्च करने के बाद भारत में अब एक नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। कंपनी ने आधारित इस एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिससे साफ हुआ है कि यह एसयूवी 5 फरवरी से शुरू हो रहे Auto Expo में पेश होगी। भारतीय बाजार में टोयोटा और फॉर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी की टक्कर में आएगी। D90 एसयूवी ऑस्ट्रेलिया और चीन में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलिया में इसे LDV और चीन में Maxus ब्रैंड के तहत बेचा जाता है। भारत में इसे एमजी ब्रैंड के तहत लाया जा रहा है। टीजर तस्वीर से साफ हुआ है कि इसके फ्रंट में एमजी की सिग्नेचर क्रोम ग्रिल होगी। एसयूवी की विंडो लाइन और दरवाजों पर भी क्रोम फिनिश देखने को मिलेगी। भारतीय बाजार में डी90 एसयूवी को नए अलॉय वील के साथ उतारा जाएगा। साथ ही इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध मॉडल के मुकाबले इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। पावर एसयूवी ग्लोबल मार्केट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 224hp का पावर 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। भारत में इसे 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो 218hp का पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: कितनी होगी कीमत? मैक्सस डी90 का लुक काफी बोल्ड है। यह 7-सीटर एसयूवी हल्के ट्रक प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। इसकी लंबाई 5,005mm, चौड़ाई 1,932mm, ऊंचाई 1,875mm और वीलबेस 2,950mm है। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर से लंबी और चौड़ी है। एमजी मैक्सस डी90 को ऑटो एक्सपो में सिर्फ पेश किया जाएगा, जबकि भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग 2020 के मिड में होगी। इस एसयूवी की कीमत 35 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें:
₹2.40 लाख की नई TVS अपाचे, जानें क्या खास January 30, 2020 at 06:24PM
नई दिल्लीTVS ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 2.40 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इस बाइक की कीमत 12 हजार रुपये बढ़ी है। टीवीएस ने बाइक को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। साथ ही कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। अपडेटेड बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि अपाचे आरआर 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगेगा। कॉस्मेटिक अपडेट बीएस6 अपाचे आरआर 310 एक नए ड्यूल-टोन कलर में आई है, जो रेड एक्सेंट्स के साथ ब्लैक और ग्रे कलर में है। साथ ही बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक को और शानदार बनाते हैं। इसके अलावा बाइक के डायमेंशन्स, ड्यूल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट्स पहले जैसे ही हैं। नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल बीएस6 इंजन के अलावा बाइक में सबसे बड़ा अपडेट इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में हुआ है। अपडेटेड बाइक में ब्लूटूथ के साथ नया 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। आप इस स्क्रीन को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और टीवीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से कई फंक्शन्स ऑपरेट कर सकते हैं। इस स्क्रीन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देख सकते हैं। आपके फोन पर अगर कोई कॉल आ रही है, तो कॉल करने वाले की डीटेल इसमें दिखेगी। साथ ही फोन रिसीव या रिजेक्ट करने की सुविधा भी इसमें मिलती है। नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में वीइकल हेल्थ अलर्ट (फ्यूल लेवल, सर्विस ड्यू और एबीएस मालफंक्शन) और मोबाइल फोन स्टेटस (बैटरी लेवल और नेटवर्क) भी डिस्प्ले होता है। स्क्रीन में एक सेंसर दिया गया है, जो ऐम्बिएंट लाइटिंग के अनुसार दिन और रात की सेटिंग्स ऑटोमैटिक अजस्ट कर लेता है। पढ़ें: ट्रैफिक में राइड करना रहेगा आसान टीवीएस ने बीएस6 अपाचे आरआर 310 में चार राइडिंग मोड (रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक) के साथ राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी है। मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस की सेटिंग्स बदल जाती हैं। साथ ही मोड के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट पैनल की डिस्प्ले थीम भी चेंज हो जाती है। इसके अलावा बाइक में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस फीचर शामिल किया गया है, जो पहले और दूसरे गियर में काम करता है। इस फीचर से स्लो स्पीड में बिना क्लच दबाए बाइक चला सकते हैं, जिससे ट्रैफिक के दौरान राइडर को थकान कम होती है। पढ़ें:
₹55 लाख की नई SUV, जानें इसकी खूबियां January 30, 2020 at 12:01AM
नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में नई लॉन्च कर दी। इस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.94 लाख रुपये है। नई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ दो वेरियंट- S और SE में बाजार में उतारी गई है। यह शानदार एसयूवी नई डिजाइन लैंग्वेज और लेटेस्ट टेक्नॉलजी के साथ आई है। नई इवोक एसयूवी में BS6-कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 247 bhp का पावर और 365 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 178 bhp का पावर और 430 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। लुक लैंड रोवर ने पुराने मॉडल के मुकाबले नई इवोक की स्टाइलिंग में कई बदलाव किए हैं। इसकी स्टाइलिंग कंपनी की बड़ी एसयूवी Velar से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन की हेडलाट्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। साइड में कंपनी ने वेलर एसयूवी की तरह इसमें भी अब पॉप-अप डोर हैंडल दिए हैं। पीछे की तरफ नई इवोक में नया बंपर और नए टेललाइट्स शामिल किए गए हैं। फीचर्स नई इवोक शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, हीटेड विंग मिरर्स, पावर्ड टेल-गेट, पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच अलॉय वील्ज, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, लेदर सीट्स और स्टीयरिंग, 10 तरफ पावर अजस्टेबल फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी शुरुआती में वेरियंट में ही दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार एसयूवी में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। नई इवोक में का 'कनेक्ट प्रो' इन-कार कनेक्टिविटी सूइट भी दिया गया है। पढ़ें: सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो लैंड रोवर की इस लग्जरी एसयूवी में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, पीछे ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, पडेस्ट्रियन एयरबैग, इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल असेन्ट ऐंड डिसेंट कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर सेंसर्स के साथ रियर कैमरा और रियर लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला नई रेंज रोवर इवोक की टक्कर भारतीय बाजार में मर्सेडीज-बेंज GLC, BMW X3 और आउडी Q5 जैसी शानदार गाड़ियों से होगी।
मारुति सुजुकी ने बंद की पावरफुल ऑल्टो? January 29, 2020 at 10:31PM
नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर कार ऑल्टो का पावरफुल वर्जन, यानी बंद कर सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगी। ज्यादातर डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि के अधिकतर डीलर बीएस4 ऑल्टो के10 का स्टॉक भी खत्म कर चुके हैं। में 998cc K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 67 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। मारुति की यह कार सीएनजी वेरियंट में भी उपलब्ध है, जिसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। बता दें कि इस कार की छोटी बहन कही जाने वाली ऑल्टो में 796cc का इंजन मिलता है। मारुति ऑल्टो के10 को साल 2010 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। 2014 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ, जिसमें कार के लुक और फीचर्स में बड़े देखने को मिले। इसके बाद पिछले साल, यानी 2019 में मारुति ने इस कार में नए सेफ्टी फीचर शामिल किए, जिनमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। कीमत और माइलेज मारुति सुजुकी की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑल्टो के10 अभी भी लिस्टेड है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.61 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच है। कार के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का माइलेज 32.26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। पढ़ें: बलेनो का पावरफुल वर्जन भी बंद होने की संभावना ऑल्टो के10 के अलावा मारुति अपनी पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो का पावरफुल वर्जन, यानी बलेनो आरएस भी बंद कर सकती है। यह कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाती है। मारुति ने Nexa डीलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट से बलेनो आरएस को हटा दिया है। माना जा रहा है कि कम डिमांड के चलते इसे बंद कर दिया गया है। देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर अभी भी कुछ बलेनो आरएस बची हुई हैं। स्टॉक खत्म करने के लिए मारुति इन्हें कम कीमत पर बेच सकती है। पढ़ें:
बजाज, TVS के बाद अब हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर January 29, 2020 at 09:24PM
नई दिल्ली Bajaj और TVS के बाद अब देश की सबसे बड़ी टू-वीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Duet E लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2016 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। Duet E को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है। का मार्केट में सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए बजाज चेतक और टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से माना जा रहा है। ये दोनों स्कूटर इस साल जनवरी में बाजार में उतारे गए हैं। चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरियंट- अर्बन और प्रीमियम में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 1 लाख और 1.15 लाख रुपये है। ये कीमत बेंगलुरु और पुणे में एक्स शोरूम की हैं। वहीं, टीवीएस आईक्यूब की बेंगलुरु में ऑनरोड कीमत 1.15 लाख रुपये है। फुज चार्ज पर कितनी दूर चलेगा? हीरो ने जब 2016 के ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया था, तब कंपनी ने सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 65 किलोमीटर बताई गई थी। साथ ही यह भी कहा गया था यह स्कूटर 6.5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, दूसरी ओर फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक चेतक की रेंज 95 किलोमीटर और आईक्यूब की 75 किलोमीटर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके ज्यादा रेंज के साथ बाजार में उतारेगा, या ऑटो एक्सपो में बताए गए रेंज के साथ ही इसे लॉन्च करेगा। पढ़ें: ड्यूल-टोन कलर के साथ ग्रीन ग्राफिक्स ऑटो एक्सपो 2016 में ड्युएट-ई स्कूटर को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया था। स्कूटर के फ्रंट और साइड पैनल्स पर ग्रीन ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके वील्ज पर भी ग्रीन एक्सेंट्स हैं। हीरो ड्युएट के रेग्युलर मॉडल (पेट्रोल से चलने वाला) में पीछे दिए गए फ्यूल-फिलर कैप को रिप्लेस करके उसकी जगह इसमें चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। हीरो ड्युएट-ई इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट और बाइक फाइंडर सिस्टम जैसे फीचर हैं। पढ़ें:
Wednesday, January 29, 2020
टाटा ला रहा 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें खास बातें January 29, 2020 at 08:13PM
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक कारों का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल में Nexon EV लॉन्च की है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की कि वह अगले 24 महीने में 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि इन चारों इलेक्ट्रिक कारों में दो एसयूवी, एक हैचबैक और एक सिडैन कार शामिल हैं। की इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की लेटेस्ट जिपट्रॉन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन चारों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी टिगोर ईवी पहले से बेच रही है। अब नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास दो इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं। टाटा की आने वाली चारों इलेक्ट्रिक कारों की बात करें, तो इनमें एक अल्ट्रॉज ईवी होगी, जिसे कंपनी ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा की आने वाली माइक्रो-एसयूवी H2X का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इन चार कारों में शामिल होने की उम्मीद है। दूसरी एसयूवी इलेक्ट्रिक हैरियर हो सकती है। इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों के अलावा एक इलेक्ट्रिक सिडैन भी कंपनी की योजना में शामिल है, जिसे लेकर अभी ज्यादा कुछ साफ नहीं है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में e-Vision कॉम्पैक्ट सिडैन कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। भविष्य में इस कॉन्सेप्ट कार को होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसी सिडैन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जो इसकी घोषणा की गई चारों इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में मिल सकती है और जानकारी टाटा फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी इस मोटर शो में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में अपनी इस चारों इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी कुछ और जानकारी शेयर करेगी। पढ़ें:
हीरो प्लेजर स्कूटर का नया अवतार, माइलेज मिलेगा ज्यादा January 29, 2020 at 06:37PM
नई दिल्लीहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला कम्प्लायंट स्कूटर Pleasure Plus लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर दो वेरियंट- स्टील वील और अलॉय वील में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 54,800 और 56,800 रुपये है। BS6 110 FI स्कूटर की कीमत इसके बीएस4 मॉडल से 6,300 रुपये ज्यादा है। हीरो ने अपने टू-वीलर्स को पिछले साल ही बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करना शुरू कर दिया था। कंपनी ने देश की पहली बीएस6 बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट नवंबर 2019 में लॉन्च की थी। प्लेजर प्लस में 110cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। इंजन को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया है। साथ ही एग्जॉस्ट सिस्टम को भी रिवाइज्ड किया गया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 के मुकाबले का माइलेज 10 पर्सेंट ज्यादा है। अपडेटेड को कंपनी के जयपुर, राजस्थान स्थित रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है। स्कूटर में हेडलैम्प के चारों ओर क्रोम फिनिश, साइड में सिल्वर एक्सेंट्स, क्रोम 3डी बैजिंग और नए अलॉय वील दिए गए हैं। पढ़ें: कई कलर ऑप्शन में आता है स्कूटर बीएस6 प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट ऐक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी वाइट और ग्लॉसी रेड शामिल हैं। मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर होंडा ऐक्टिवा 6जी और टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 से है। पढ़ें:
होंडा अमेज हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 29, 2020 at 05:21PM
नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों गाड़ियों को BS6 में अपग्रेड करने में जुटी हैं। Honda ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Amaze का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के साथ ही कार की कीमत भी बढ़ गई है। की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 9 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़ी है। होंडा ने अमेज के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया है। अब अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले इनकी कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये थी। वहीं, पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरियंट्स की कीमत 7.72 लाख से 8.76 लाख रुपये हो गई, जो पहले 7.63 लाख से 8.64 लाख रुपये थी। डीजल इंजन की बात करें, तो डीजल-मैन्युअल वेरियंट का दाम अब 7.56 लाख से 9.23 लाख रुपये हो गया, जबकि बीएस4 में इसकी कीमत 7.05 लाख से 8.93 लाख रुपये थी। डीजल-सीवीटी की कीमत 8.92 लाख से 9.96 लाख हो गई, जो पहले 8.65 लाख से 9.66 लाख रुपये थी। पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत में कितना इजाफा बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अमेज की कीमत 9 हजार से 17 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, बीएस6 डीजल इंजन वाले मॉडल के दाम में 27 हजार से 51 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल अमेज (E MT) की कीमत सबसे ज्यादा 51 हजार रुपये बढ़ी है। पेट्रोल इंजन का पावर और माइलेज बीएस6 में अपग्रेड होने के बावजूद अमेज का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस6 में इसका माइलेज थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में इस इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 किलोमीटर प्रति लीटर था, जो बीएस6 वर्जन में क्रमश: 18.6 किलोमीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है। डीजल इंजन का पावर और माइलेज पेट्रोल इंजन की तरह अपग्रेडेड डीजल इंजन का पावर भी पहले के बराबर ही है, लेकिन माइलेज कम हो गया है। अमेज में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स में 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में इस इंजन का आउटपुट 80hp पावर और 160Nm टॉर्क है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 2.7 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 2.8 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। पढ़ें: कोई और बदलाव नहीं होंडा ने दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा अमेज में कोई मकैनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है और न ही कार के फीचर्स में कोई चेंज हुआ है। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। पढ़ें:
2020 Mercedes-Benz GLE भारत में लॉन्च January 29, 2020 at 04:40AM
नई दिल्ली ने आखिरकार अपनी बैंड-न्यू Mercedes-Benz GLE SUV भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 300 d के लिए 73.70 लाख रुपये रखी गई है और यह कीमत 400 d हिप-हॉप वेरियंट के लिए 1.25 करोड़ रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं। Mercedes-Benz GLE की फोर्थ-जेनरेशन को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को अक्टूबर, 2018 में पेरिस मोटर शो में ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया गया था। डिजाइन के मामले में यह पिछले मॉडल से ज्यादा कर्व्ड और अर्बन लगती है और इसे अर्बन लैंडस्केप के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि GLE 300 d 2020 की पहली तिमाही के लिए सोल्ड-आउट हो चुकी है। GLE 300 d 4MATIC में चार सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 245 hp पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर और स्पेसिफिकेशंस Mercedes-Benz GLE बेस मॉडल के साथ केवल 7.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। टॉप वैरिएंट वाली एसयूवी GLE 400 d 4MATIC में 6 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है, जो 330 hp का पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप वेरियंट वाली Mercedes-Benz GLE केवल 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। मिलेंगे ऐसे फीचर्स बाकी फीचर्स की बात करें तो Mercedes-Benz GLE में मल्टी-बीम एलईडी हेडलैंप, पैनोरोमिक सनरुफ, फोर व्हील क्लाइमेंट कंट्रोल और वेंटलिटेड सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। नई एसयूवी भारत में Audi Q5, Porsche Macan, Jaguar F-Pace और BMW Q5 को टक्कर दे सकती है। बताते चलें, Mercedes-Benz GLE को ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए खास-तौर पर डिजाइन किया गया है।
₹3.22 करोड़ की नई सुपरकार, जानें इसकी खूबियां January 28, 2020 at 11:55PM
नई दिल्ली ने अपनी शानदार सुपरकार Huracan Evo RWD (रियर वील ड्राइव) भारत में लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.22 करोड़ रुपये है। कंपनी इस नई कार को देश में पहले से मौजूद इसकी Huracan Evo ऑल-वील ड्राइव मॉडल और Huracan Evo Spyder मॉडल के साथ बेचगी। इन दोनों कारों की कीमत क्रमश: 3.73 करोड़ और 4.1 करोड़ रुपये है। नई इवो रियर वील ड्राइव में 5.2-लीटर V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 610 PS का पावर और 560 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है। कार के नाम से ही साफ है कि यह पावर कार के रियर वील में जाता है। स्पीड लैंबॉर्गिनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को मात्र 3.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिजाइन और फीचर डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने Evo RWD में नया फ्रंट स्प्लिटर और एयर इन्टेक दिया है। स्टैंडर्ड उराकन इवो से अलग लुक देने के लिए इस कार में अलग स्टाइल का रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है। कार में ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-इंच के अलॉय वील्ज हैं। हल्के रियर-वील-ड्राइव लेआउट के चलते इस नई कार का वजन इवो के ऑल-वील ड्राइव मॉडल से 33 किलोग्राम कम है। कार में परफॉर्मेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (P-TCS) का एक विशेष रूप से ट्यून किया गया वर्जन है, जिसमें स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा ड्राइव मोड हैं। पढ़ें: इन सुपरकारों से मुकाबला लैंबॉर्गिनी की अन्य कारों की तरह कंपनी ने इसके साथ भी ग्राहकों को अपनी पसंद से कार को कस्टमाइज कराने का ऑप्शन दिया है। मार्केट में इसकी टक्कर फरारी की आने वाली एफ8 ट्रिब्यूटो, ऐस्टन मार्टिन वैन्टज और मर्सेडीज AMG GT R जैसी सुपरकारों से होगी। पढ़ें:
मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में ला रही 17 कारें January 28, 2020 at 10:37PM
नई दिल्लीफरवरी में होने वाले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता बड़ा धमाका करने वाली है। में का पूरा जोर ग्रीन मोबिलिटी पर होगा और कंपनी इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों को शोकेस करेगी। बुधवार को मारुति सुजुकी ने बताया कि वह ऑटो एक्सपो में 17 कारें प्रदर्शित करेगी। इनमें एक कार इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसका ऑटो एक्सपो में ग्लोबल प्रीमियम होगा। फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी और के फेसलिफ्ट मॉडल को मोटर शो में पेश करेगी। इनके अलावा कंपनी के पविलियन में जापान में आने वाली सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड, सिलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, एस-क्रॉस, सियाज एस और एक्सएल6 होंगी। मारुति सुजुकी की इन 17 कारों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फ्यूचरो-ई इलेक्ट्रिक कूप स्टाइल कॉन्सेप्ट कार होगी। यह कॉन्सेप्ट भारत के लिए कंपनी की नई ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को दिखाएगा। वहीं, विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट कंपनी की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी ने कहा है कि अपडेटेड ब्रेजा फ्रेश लुक में आएगी। साथ ही इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन मिलेगा। पढ़ें: ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को भी प्रदर्शित कर सकती है मारुतिदूसरी ओर, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी अपनी ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को भी प्रदर्शित करेगी, जो कंपनी की इन 17 कारों में शामिल है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मारुति भारतीय बाजार में अपनी यह शानदार एसयूवी बिक्री के लिए उतारेगी या नहीं। पढ़ें:
Hero Pleasure+ 110 FI introduced, starts at Rs 54,800 January 28, 2020 at 10:14PM
Hero MotoCorp on Wednesday launched its second BS-VI complaint two-wheeler -- Pleasure+ 110 FI, starting at Rs 54,800 (ex-showroom, Delhi). Styling updates include chrome headlamp, side accents and a chromed 3D logo. The scooter is available in -- Matt Red, Matt Green, Matt Axis Grey, Glossy Black, Glossy Blue, Glossy White, and Glossy Red.
Tuesday, January 28, 2020
Maruti Suzuki picks green route to Auto Expo January 28, 2020 at 09:02PM
Maruti Suzuki will utilise the upcoming Auto Expo to showcase future-ready vehicles. The largest carmakers will display CNG, hybrid and electric vehicles at the marquee biennial event, MSIL said. Maruti Suzuki will display an array of 17 vehicles at the Expo including Celerio, S-Presso, WagonR, Swift, Dzire, Baleno, Ertiga, S-Cross, Ciaz S, XL6 and Swift Hybrid (Japan model).
महिंद्रा XUV500 का इलेक्ट्रिक अवतार, देखें पहली झलक January 28, 2020 at 09:07PM
नई दिल्लीमहिंद्रा फरवरी में होने वाले Auto Expo में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी के ग्रैंड शोकेस में इलेक्ट्रिक गाड़ियां आकर्षण का केंद्र होंगी। में महिंद्रा 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदर्शित करेगा। कंपनी ने एक टीजर तस्वीर जारी की है, जिसमें इन चारों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की झलक दिख रही है। इनमें सबसे दिलचस्प है महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी XUV500 का इलेक्ट्रिक वर्जन। टीजर फोटो में सबसे लेफ्ट में एक नया कॉन्सेप्ट है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन एक्सयूवी500 पर आधारित लग रहा है। बता दें कि नई एक्सयूवी500 (पेट्रोल-डीजल मॉडल) इस साल लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में का प्रोटोटाइप स्पेसिफिकेशन्स शोकेस करेगी। तस्वीर में लेफ्ट से दूसरी कार एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे महिंद्रा ईएक्सयूवी300 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो एक्सपो में क्लोज-टू-प्रॉडक्शन फार्म (काफी हद तक प्रॉडक्शन मॉडल जैसा) में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें करीब 130hp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाने की उम्मीद है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होगी। तीसरी इलेक्ट्रिक कार ईकेयूवी100महिंद्रा की तीसरी इलेक्ट्रिक कार ईकेयूवी100 है, जिसका फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल (बाजार में लॉन्च होने वाला मॉडल) ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा। इसका मार्केट लॉन्च अप्रैल-जून के बीच होने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि इलेक्ट्रिक केयूवी100 की कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 130-150 किलोमीटर होगी। पढ़ें: बजाज क्यूट के मुकाबले इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल टीजर फोटो में चौथा मॉडल महिंद्रा का इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज क्यूट से होगा। कंपनी इसे टियर-2 और टियर-3 शहरों को ध्यान में रखते हुए ला रही है। पढ़ें:
रेनॉ क्विड हो गई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 28, 2020 at 07:27PM
नई दिल्लीRenault ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Kwid का मॉडल लॉन्च कर दिया। की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। में अपडेट होने के बाद अब इस कार की कीमत 9 हजार रुपये बढ़ गई है। के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में 2.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। रेनॉ क्विड दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (0.8-लीटर, 1.0-लीटर) और 12 वेरियंट में आती है। अपडेटेड क्विड के सभी वेरियंट की कीमत में इजाफा हुआ है। 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत अब 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये है। वहीं, बीएस4 वर्जन में इसकी कीमत 2.83 लाख से 4.13 लाख रुपये थी। 1.0-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत अब 4.42 लाख से 4.79 लाख रुपये के बीच है, जो बीएस4 वर्जन में 4.33 लाख से 4.70 लाख रुपये के बीच थी। क्विड क्लाइम्बर की कीमत अब कितनी? 1.0-लीटर इंजन के साथ आने वाले क्विड के क्लाइम्बर वेरियंट की कीमत अब 4.63 लाख से 5.01 लाख रुपये हो गई है। बीएस4 वर्जन वाली क्लाइम्बर की कीमत 4.54 लाख से 4.92 लाख रुपये के बीच थी। पावर अपडेटेड क्विड में पहले वाले इंजन ही दिए गए हैं, जो अब अप्रैल से लागू होने बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। इन दोनों इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 0.8-लीटर वाले इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल और 1.0-लीटर वाले इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। पढ़ें: फीचर्स बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कार के लुक या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्विड में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड यानी शुरुआती वेरियंट से ही उपलब्ध हैं। कार के टॉप वेरियंट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सीट आर्म रेस्ट समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं। पढ़ें:
आ रहीं नई ह्यूंदै क्रेटा और होंडा सिटी, जानें कब होंगी लॉन्च January 28, 2020 at 02:17AM
नई दिल्ली कोरिया की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी पॉप्युलर कार क्रेटा (Creta) का न्यू जनरेशन मॉडल 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। भारतीय बाजार में मार्च में इस कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा। लोगों को ह्यूंदै क्रेटा और होंडा सिटी की लॉन्चिंग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों का भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर हैं। ह्यूंदै जहां क्रेटा को भारतीय बाजार में उतारेगी वहीं होंडा की बहुप्रतीक्षित सिडैन होंडा सिटी भी मार्च में ही भारतीय बाजार में दस्तक देगी। ऑटो एक्सपो में मिलेगी क्रेटा के एक्सटीरियर की झलक ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर पेश किया जाएगा। इवेंट के दौरान कार का इंटीरियर कवर रख जाएगा। कंपनी इस कार का कमर्शल वर्जन भारत में मिड मार्च में लॉन्च करेगी। कार के इंटीरियर की डीटेल्स उसी दौरान सामने आएगी। ह्यूंदै क्रेटा भारत में काफी पॉप्युलर है लिहाजा कंपनी मार्केट में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल ला रही है। सेकेंड जनरेशन क्रेटा में क्या खास ? ह्यूंदै की क्रेटा चीन में लॉन्च हो चुकी ix25 पर आधारित होगी। कार में कुछ इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन्ड ग्रिल दिए जाएंगे। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली ix25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ix25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा। होंडा सिटी की लॉन्चिंग का इंतजार होंडा अपनी प्रीमियम सिडैन होंडा सिटी मार्च में भारतीय बााजर में उतारेगी। कंपनी ने दिसंबर में इस कार को BS6 इंजन के साथ पेश किया था। BS6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होंडा सिटी के अपग्रेडेड डीजल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है। नई होंडा सिटी में क्या नया ? नई होंडा सिटी 4.5 मीटर लंबी होगी। इस कैटिगिरी में यह सबसे लंबी कार होगी। इसके अलावा यह कार नए 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 120bhp पावर और 173Nm टॉर्क जनरेट करेगी। इसके अलावा यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलेंगे।
हैरियर का नया अवतार, दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव January 28, 2020 at 12:17AM
नई दिल्लीTata Motors जनवरी में 5 नई कारें लॉन्च कर चुका है। इनमें प्रीमियम हैचबैक Altroz और Nexon EV के अलावा टियागो, टिगोर और नेक्सॉन एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। अब कंपनी Harrier एसयूवी का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे फरवरी में होने वाले Auto Expo में लॉन्च किया जा सकता है। प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी में कुछ बड़े बदलाव करेगी। यहां हम आपको हैरियर में होने वाले ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं। 1- सनरूफ: अपडेटेड के टॉप वेरियंट में फैक्ट्री फिटेड पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। अभी कंपनी इस एसयूवी में सनरूफ को आफ्टरमार्केट फिटमेंट के रूप में ऑफर करती है। 2- अपडेटेड इंजन और ज्यादा पावर: हैरियर एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। अभी यह इंजन बीएस4 कम्प्लायंट है, जो 138bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड इंजन में मौजूद मॉडल से ज्यादा पावर आउटपुट मिलेगा। उम्मीद है कि बीएस6 कम्प्लायंट इंजन करीब 170bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 3- ऑटोमैटिक गियरबॉक्स: हैरियर का मौजूदा मॉडल सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बीएस6 इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ह्यूंदै से लिया गया मैन्युअल मोड के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है। 4- बड़े अलॉय वील्ज: टाटा हैरियर के मौजूदा मॉडल में 17-इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। अपडेटेड हैरियर में एक नया टॉप वेरियंट आएगा, जिसमें 18-इंच के नए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलेंगे। इसके अलावा इस नए टॉप वेरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें: 5- नया ड्यूल-टोन कलर: ऑफिशल टीजर विडियो से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन वाली अपडेटेड हैरियर में नया ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। यह ब्लैक पियानो रूफ के साथ ड्यूल-टोन रेड में आएगी। पढ़ें:
बजाज प्लैटिना हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 28, 2020 at 12:14AM
नई दिल्ली बजाज ऑटो अपनी अफोर्डबेल बाइक बजाज CT 100 पर पिछले 1 साल से कम कर रही थी। यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110cc में उपलब्ध है। हाल ही में इस बाइक का BS6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान नजर आया था। अब कंपनी ने अपनी दो अफोर्डेबल बाइक्स बजाज CT 100 (Bajaj CT 100) और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स का नया वर्जन BS4 की तुलना में 7,000 रुपये तक महंगा है। कीमत बजाज सीटी 100 के BS6 वर्जन की शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है। इससे पहले यह कीमत 33,402 रुपये थी। वहीं BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत 47,264 रुपये है। यह कीमत किक स्टार्ट वाले मॉडल की है। सेल्फ स्टार्ट वाली प्लेटिना अब 54,797 रुपये में खरीदी जा सकती है। इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं बाइक्स कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह दोनों बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं। इस टेक्नॉलजी से आपको बेहतर माइलेज मिलेगा साथ ही मेंटनेन्स भी आसान होगा। दोनों बाइक्स की डिजाइन और लुक पहले जैसा ही है। पावर और परफॉर्मेंस इस बाइक में पहली की तरह ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन का पावर आउटपुट और टॉर्क पहले की तरह 7.7bhp और 8Nm है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इन दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स को BS6 के साथ लॉन्च करेगी।
Honda two-wheelers exports cross 25 lakh units landmark January 28, 2020 at 12:11AM
Honda two-wheelers India breached the 25 lakh units’ mark in its 19th year of operations, the company said on on Tuesday. Honda two-wheelers started exports from India in 2001 with its debut model Activa. In 2015, Honda’s cumulative exports crossed the 10 lakh mark in its 15th year of operations, the company said in a statement.
टाटा, ह्यूंदै और MG: जानें, किसकी इलेक्ट्रिक SUV बेस्ट January 27, 2020 at 11:24PM
नई दिल्लीटाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV लॉन्च कर दी है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में की टक्कर और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से मानी जा रही है। नेक्सॉन ईवी की कीमत एमजी मोटर और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी से काफी कम है। यहां हम आपको इन तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि इन तीनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेस्ट है। पावर: नेक्सॉन ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी जेडएस ईवी का मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक का मोटर 136ps का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर के मामले में एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी सबसे ज्यादा पावरफुल है। बैटरी: में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक, एमजी जेडएस ईवी में 44.5kWh लिथियम ऑयन बैटरी और कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है। चार्जिंग: टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी को फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। एमजी जेडएस ईवी फास्ट चार्जर से 50 मिनट के भीतर 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। 7.4kW AC होम चार्जर से इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे। कोना इलेक्ट्रिक को डीसी फास्ट चार्जर से करीब 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि एसी लेवल 2 चार्जर से ह्यूंदै की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। रेंज: टाटा मोटर्स का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, सिंगल चार्ज पर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 452 किलोमीटर और एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 340 किलोमीटर होने का दावा दोनों कंपनियों का है। एक बार फुल चार्ज होने पर ज्यादा दूरी तय करने के मामले में ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना सबसे आगे है। पढ़ें: कीमत: टाटा ने इलेक्ट्रिक नेक्सॉन को काफी आक्रामक कीमत पर बाजार में उतारा है। नेक्सॉन ईवी की कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है। एमजी जेडएस ईवी का दाम 20.88 लाख से 23.58 लाख और कोना इलेक्ट्रिक का 23.72 लाख से 23.90 लाख रुपये है। कीमत के हिसाब से देखें, तो नेक्सॉन ईवी सबसे सस्ती और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक सबसे महंगी है। पढ़ें:
आ गया नया ई स्कूटर, फुल चार्ज पर 116 km January 27, 2020 at 10:16PM
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल निर्माता कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। वहीं दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लस और प्रो दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी इससे पहले Ather 450 स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। वेरियंट के आधार पर कीमत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्लस वेरियंट 1699 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके प्रो वेरियंट के मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 1999 रुपये प्रति महीने देने होंगे। 450X प्लस की अपफ्रंट कॉस्ट 1.49 लाख रुपये (दिल्ली में 1.35 लाख रुपये) है। वहीं प्रो वेरियंट की कीमत 1.59 लाख रुपये (दिल्ली में 1.45 लाख रुपये) है। दिल्ली में स्कूटर की कीमत सरकार की सब्सिडी पॉलिसी के आधीन है। मिलेंगे दो नए कलर ऑप्शन यह नया स्कूटर Ather 450 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह स्कूटर पहले से बेहतर पावर और परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जुलाई से शुरू होंगी डिलिवरी इस स्कूटर की बुकिंग कई शहरों में शुरू हो चुकी है। कंपनी इसे जुलाई 2020 से डिलिवर करना शुरू करेगी। स्कूटर में पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी दी गई है। नए स्कूटर में 2.9kwh बैटरी दी गई है जबकि 450 मॉडल में 2.71kwh बैटरी दी गई थी। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 6kW पावर जनरेट करता है जो 8bhp के बराबर है। यह पावर स्टैंडर्ड वर्जन से 0.8bhp ज्यादा है। स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अब 26Nm टॉर्क जनरेट करता है जो पहले से 6Nm ज्यादा है। मिलेगी 85kmph की टॉप स्पीड इस स्कूटर का वजन स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 11 किग्रा कम है। टॉप स्पीड अब बढ़कर 85 किमी प्रति घंटा हो गई है। इस स्कूटर की स्पीड 3.3 सेकेंड में 0 से 40kmph पहुंच जाती है। फुल चार्ज पर रेंजअथर 450X की फुल चार्ज होने पर सर्टिफाइड रेंज 116Km है। वहीं यह स्कूटर ऑनरोड 85km की रेंज देता है। इस स्कूटर में दो राइड मोड दिए गए हैं। ईको मोड में स्कूटर 85km की रेंज देता है जबकि राइड मोड में यह रेंज 75km हो जाती है। 450X में ऐंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। स्कूटर में डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिससे आप इनकमिंग कॉल्स को रिसीव या कैंसल कर सकते हैं। बजाज और टीवीएस से टक्कर भारत में इस स्कूटर की टक्कर बजाज के चेतक और टीवीएस के iQube से होगी। इसके अलावा यह स्कूटर Okinawa iPraise के भी टक्कर देगा। कंपनी ने इस स्कूटर की 30,000 यूनिट्स सेल करने का लक्ष्य तय किया है।
आ गई टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन, जानें कीमत January 27, 2020 at 09:42PM
नई दिल्लीTata Nexon EV मंगलवार को लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह टाटा की पहली और देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। Tata Nexon Electric तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में बाजार में उतारी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर एमजी मोटर की ZS EV और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। लुकनेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड नेक्सॉन (पेट्रोल-डीजल मॉडल) के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ शार्प हेडलैम्प्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार में चौड़ा एयरडैम, क्रोम बेजल्स के साथ फॉग लैम्प, नए अलॉय वील्ज और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं। स्टैंडर्ड नेक्सॉन से अलग इसमें Nexon EV की बैजिंग है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन कलर ऑप्शन- सिग्चेनर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और मूनलाइट सिल्वर में उपलब्ध है। 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में कंपनी के नए ZConnect ऐप्लिकेशन के साथ आई है। कंपनी ने कहा है इस मोबाइल ऐप्लिकेशन में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इनमें एसयूवी के स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी आदि से जुड़े फीचर शामिल हैं। फीचर्स टाटा नेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM में फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो ड्राइव मोड, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट, ZConnect कनेक्टेड कार ऐप, फ्रंट-रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर हैं। XZ+ में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के टॉप वेरियंट XZ+ LUX में सनरूफ, प्रीमियम लेदर फिनिश सीट्स और ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं। सभी वेरियंट की कीमतनेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM की कीमत 13.99 लाख, XZ+ की 14.99 लाख और टॉप वेरियंट XZ+ LUX की 15.99 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की ये कीमत इंट्रोडक्टरी और एक्स शोरूम की हैं। टाटा ने देश भर में इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की एक ही एक्स शोरूम कीमत रखी है।
Monday, January 27, 2020
नए अवतार में आई रेनॉ ट्राइबर, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 27, 2020 at 08:56PM
नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉप्युलर कार रेनॉ ट्राइबर () को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार का एंट्री लेवल मॉडल अब पहले से 4,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 29,000 रुपये बढ़ गई है। भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च हुई थी। कार को भारत में 4.95 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमत बढ़ाई थी। कौन सा वेरियंट कितना महंगा इस कार के RxE वेरियंट की कीमत अब 4.99 लाख रुपये हो गई है जो पहले से 4,000 रुपये ज्यादा है। RxL वेरियंट की कीमत अब 5.74 लाख रुपये हो गई है। यह वेरियंट पहले 25,000 रुपये महंगा हुआ है। RxT वेरियंट अब 6.24 लाख रुपये में खरीदा जा सकत है। यह वेरियंट भी 25 हजार रुपये महंगा हुआ है। RxZ वेरियंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। अब यह वेरियंट 6.78 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले भी बढ़ चुकी है कीमत रेनॉ ट्राइबर के बेस वेरियंट RXE को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स के दाम हाल ही में बढ़ाए गए थे। रेनॉ ट्राइबर के RXL, RXT और RXZ वेरियंट के दाम नवंबर में बढ़ाए गए थे। अब इन वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो गई है। हालांकि, ट्राइबर का बेस वेरियंट RXE 4.96 लाख रुपये में ही मिलेगा। यह दूसरा मौका है, जब टॉप वेरियंट RXZ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, 15 इंच वीइल्स के एडिशन पर इसके दाम में 4,250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अगस्त में हुई थी लॉन्च भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की गई थी। रेनॉ ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में 2 और एयरबैग्स यानी कुल 4 एयरबैग्स हैं।
ह्यूंदै की पावरफुल कार से जल्द उठेगा पर्दा January 27, 2020 at 08:48PM
नई दिल्ली फरवरी में होने वाले में कई शानदार कारें पेश करने वाली है। इनमें न्यू-जेनरेशन क्रेटा, टूसॉन फेसलिफ्ट, वरना फेसलिफ्ट और ग्रैंड आई10 नियॉस का पावरफुल वर्जन शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी Hyundai N Fastback को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। i30 N फास्टबैक कंपनी की दूसरी हाई-परफॉर्मेंस कार है, जबकि पहली कार i30 N हैचबैक थी। ये दोनों पावरफुल कारें स्टैंडर्ड i30 हैचबैक पर आधारित हैं। ह्यूंदै i30 हैचबैक कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पावर i30 N फास्टबैक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 275bhp का पीक पावर और 378Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम दिए गए हैं। यह कार 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स ह्यूंदै की इस पावरफुल कूप कार में इंटीग्रेटेड रियर व्यू कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम के साथ 8-इंच की एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है। यह टचस्क्रीन ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करती है। i30 N फास्टबैक कार यूरोपियन सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा करती है। पढ़ें: ह्यूंदै की क्षमता दिखाने आ रही आई30 एन फास्टबैक को भारत में साल 2018 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2016 के ऑटो एक्सपो में इस कार का पुरान मॉडल शोकेस भी किया था। इससे ऐसी खबरें सामने आईं कि कंपनी आई30 लाइनअप को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। हालांकि, ह्यूंदै ने आई30 रेंज को भारत में हाल-फिलहाल में लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है। i30 N फास्टबैक को ऑटो एक्सपो में सिर्फ ह्यूंदै की क्षमता दिखने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। पढ़ें:
ब्रेजा, वेन्यू की टक्कर में अब एक और नई SUV January 27, 2020 at 08:06PM
नई दिल्ली कार निर्माता ब्रैंड निसान (Nissan) भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। अब कंपनी नई प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी के तहत भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट कंपनी के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लाएगी। नई प्लानिंग के तहत कंपनी हर साल भारत में एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। इसके अलावा डैटसन भी भारत में अपनी मौजूदा लाइन अप के अपडेट्स लॉन्च करती रहेगी। 'मेड इन इंडिया' होगी नई एसयूवी निसान की नई कार जापान में डिजाइन की जाएगी। इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी। यानी यह कार मेड इन इंडिया होगी। कंपनी का मानना है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम ब्रैंड को प्राथमिकता देते हैं इसलिए कंपनी निसाना को प्राइमरी ब्रैंड बनाएगी। इन कारों को टक्कर देगी निसान की नई एसयूवी निसान की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में , ,Tata Nexon, और the जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने अभी तक अपनी नई एसयूवी के बारे में और डीटेल शेयर नहीं की हैं। भारत में 6100 करोड़ निवेश कर चुकी है निसान निसान साल 2005 से अब तक भारत में 6100 करोड़ का निवेश कर चुकी है। भारत में मौजूदा समय में कंपनी 220 आउटलेट्स हैं। कंपनी अभी तक 4.8 लाख वीकल्ज, 75 लाख इंजन भारत में बना चुकी है। अब कंपनी भारत में अपना बिजनस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मौजूदा समय में निसान की माइक्रा, किक्स, सनी और GT-R सुपरकार जैसे प्रॉडक्ट्स भारत में उपलब्ध हैं। वहीं डैटसन के रेडी-गो, गो और गो प्लस मॉडल्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं।
₹10,000 तक महंगी हुईं मारुति सुजुकी कारें January 27, 2020 at 04:44AM
नई दिल्ली भारत के सबसे बड़े कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से सिलेक्टेड मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि कारों की नई कीमत 27 जनवरी, 2020 (सोमवार) से लागू हो गई है। कंपनी की ओर कारों की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। मार्केट लीडर ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट के लगातार बढ़ने के चलते कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी का हना है कि अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से कारों की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 0 से लेकर 4.7 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। मारुति सुजुकी ने यह भी अनाउंस किया है कि Alto BS-VI S-CNG का लॉन्च भारत में सोमवार को होगा। ये कारें हुईं महंगी ऑल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है। बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं। CNG ऑल्टो भी लॉन्च Alto BS-VI S-CNG की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) में 4,32,700 रुपये रखी गई है। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। मारुति सुजुकी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 16 गाड़ियां हैं। इनमें एंट्री लेवल ऑल्टो से लेकर प्रीमियम एमपीवी XL6 तक शामिल हैं। इन कारों की कीमत 2.89 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है। मारुति अपनी कारों को दो डीलरशिप- अरीना और नेक्सा से बेचती है। नेक्सा कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप है, जिससे इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 बेची जाती हैं। वहीं, अरीना डीलरशिप से कंपनी ऑल्टो, ऑल्टो के10, सिलेरियो, सिलेरियो एक्स, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको वैन बेचती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)