नई दिल्ली फरवरी में होने वाले में कई शानदार कारें पेश करने वाली है। इनमें न्यू-जेनरेशन क्रेटा, टूसॉन फेसलिफ्ट, वरना फेसलिफ्ट और ग्रैंड आई10 नियॉस का पावरफुल वर्जन शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी Hyundai N Fastback को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। i30 N फास्टबैक कंपनी की दूसरी हाई-परफॉर्मेंस कार है, जबकि पहली कार i30 N हैचबैक थी। ये दोनों पावरफुल कारें स्टैंडर्ड i30 हैचबैक पर आधारित हैं। ह्यूंदै i30 हैचबैक कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पावर i30 N फास्टबैक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 275bhp का पीक पावर और 378Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम दिए गए हैं। यह कार 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स ह्यूंदै की इस पावरफुल कूप कार में इंटीग्रेटेड रियर व्यू कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम के साथ 8-इंच की एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है। यह टचस्क्रीन ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करती है। i30 N फास्टबैक कार यूरोपियन सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा करती है। पढ़ें: ह्यूंदै की क्षमता दिखाने आ रही आई30 एन फास्टबैक को भारत में साल 2018 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2016 के ऑटो एक्सपो में इस कार का पुरान मॉडल शोकेस भी किया था। इससे ऐसी खबरें सामने आईं कि कंपनी आई30 लाइनअप को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। हालांकि, ह्यूंदै ने आई30 रेंज को भारत में हाल-फिलहाल में लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है। i30 N फास्टबैक को ऑटो एक्सपो में सिर्फ ह्यूंदै की क्षमता दिखने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment