Friday, January 31, 2020

रॉयल एनफील्ड: बंद होने से पहली आई लिमिटेड क्लासिक बाइक January 31, 2020 at 01:25AM

नई दिल्ली अपने 500cc वाले इंजन का प्रॉडक्शन बंद कर रहा है। इसके चलते कंपनी की Classic 500, Bullet 500 और Thunderbird 500 बाइक्स अब बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी। इसे यादगार बनाने के लिए कंपनी नाम से लिमिटेड एडिशन मॉडल लाई है। की इस बाइक की बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2-5 बजे के बीच होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। रॉयल एनफील्ड के ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बाइक्स होंगी। सभी बाइक पर यूनिट 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये आखिरी 500cc वाली बाइक्स ड्यूल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएंगी। क्लासिक 500 में दिया गया 499cc का इंजन 27.2bhp का पावर और 41.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। साल 2008 में लॉन्च हुई थी क्लासिक 500 रॉयल एनफील्ड ने साल 2008 में क्लासिक 500 मोटरसाइकल लॉन्च की थी। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर मोटरसाइकल्स में से एक है। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद से इस इंजन को अपडेट नहीं किया गया है। अब अप्रैल से लागू हो रहे कड़े बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप इसे अपग्रेड करना कंपनी का लिए आसान नहीं है। पढ़ें: इंटरनैशनल मार्केट में मिलेगी रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बाइक्स की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी, क्योंकि उसके अगले दिन, यानी 1 अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में ये बाइक्स उपलब्ध रहेंगी। साथ ही देश में इन बाइक्स के मौजूदा कस्टमर्स के लिए सर्विस और पार्ट्स भी मिलेंगे। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment