Wednesday, January 29, 2020

₹3.22 करोड़ की नई सुपरकार, जानें इसकी खूबियां January 28, 2020 at 11:55PM

नई दिल्ली ने अपनी शानदार सुपरकार Huracan Evo RWD (रियर वील ड्राइव) भारत में लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.22 करोड़ रुपये है। कंपनी इस नई कार को देश में पहले से मौजूद इसकी Huracan Evo ऑल-वील ड्राइव मॉडल और Huracan Evo Spyder मॉडल के साथ बेचगी। इन दोनों कारों की कीमत क्रमश: 3.73 करोड़ और 4.1 करोड़ रुपये है। नई इवो रियर वील ड्राइव में 5.2-लीटर V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 610 PS का पावर और 560 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है। कार के नाम से ही साफ है कि यह पावर कार के रियर वील में जाता है। स्पीड लैंबॉर्गिनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को मात्र 3.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिजाइन और फीचर डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने Evo RWD में नया फ्रंट स्प्लिटर और एयर इन्टेक दिया है। स्टैंडर्ड उराकन इवो से अलग लुक देने के लिए इस कार में अलग स्टाइल का रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है। कार में ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-इंच के अलॉय वील्ज हैं। हल्के रियर-वील-ड्राइव लेआउट के चलते इस नई कार का वजन इवो के ऑल-वील ड्राइव मॉडल से 33 किलोग्राम कम है। कार में परफॉर्मेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (P-TCS) का एक विशेष रूप से ट्यून किया गया वर्जन है, जिसमें स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा ड्राइव मोड हैं। पढ़ें: इन सुपरकारों से मुकाबला लैंबॉर्गिनी की अन्य कारों की तरह कंपनी ने इसके साथ भी ग्राहकों को अपनी पसंद से कार को कस्टमाइज कराने का ऑप्शन दिया है। मार्केट में इसकी टक्कर फरारी की आने वाली एफ8 ट्रिब्यूटो, ऐस्टन मार्टिन वैन्टज और मर्सेडीज AMG GT R जैसी सुपरकारों से होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment