Tuesday, January 28, 2020

टाटा, ह्यूंदै और MG: जानें, किसकी इलेक्ट्रिक SUV बेस्ट January 27, 2020 at 11:24PM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV लॉन्च कर दी है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में की टक्कर और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से मानी जा रही है। नेक्सॉन ईवी की कीमत एमजी मोटर और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी से काफी कम है। यहां हम आपको इन तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि इन तीनों में से कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेस्ट है। पावर: नेक्सॉन ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी जेडएस ईवी का मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक का मोटर 136ps का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर के मामले में एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी सबसे ज्यादा पावरफुल है। बैटरी: में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक, एमजी जेडएस ईवी में 44.5kWh लिथियम ऑयन बैटरी और कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है। चार्जिंग: टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी को फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। एमजी जेडएस ईवी फास्ट चार्जर से 50 मिनट के भीतर 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। 7.4kW AC होम चार्जर से इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे। कोना इलेक्ट्रिक को डीसी फास्ट चार्जर से करीब 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि एसी लेवल 2 चार्जर से ह्यूंदै की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। रेंज: टाटा मोटर्स का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, सिंगल चार्ज पर ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 452 किलोमीटर और एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 340 किलोमीटर होने का दावा दोनों कंपनियों का है। एक बार फुल चार्ज होने पर ज्यादा दूरी तय करने के मामले में ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना सबसे आगे है। पढ़ें: कीमत: टाटा ने इलेक्ट्रिक नेक्सॉन को काफी आक्रामक कीमत पर बाजार में उतारा है। नेक्सॉन ईवी की कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है। एमजी जेडएस ईवी का दाम 20.88 लाख से 23.58 लाख और कोना इलेक्ट्रिक का 23.72 लाख से 23.90 लाख रुपये है। कीमत के हिसाब से देखें, तो नेक्सॉन ईवी सबसे सस्ती और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक सबसे महंगी है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment