Wednesday, January 29, 2020

टाटा ला रहा 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, जानें खास बातें January 29, 2020 at 08:13PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक कारों का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल में Nexon EV लॉन्च की है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की कि वह अगले 24 महीने में 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि इन चारों इलेक्ट्रिक कारों में दो एसयूवी, एक हैचबैक और एक सिडैन कार शामिल हैं। की इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की लेटेस्ट जिपट्रॉन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन चारों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी टिगोर ईवी पहले से बेच रही है। अब नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास दो इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं। टाटा की आने वाली चारों इलेक्ट्रिक कारों की बात करें, तो इनमें एक अल्ट्रॉज ईवी होगी, जिसे कंपनी ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा की आने वाली माइक्रो-एसयूवी H2X का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इन चार कारों में शामिल होने की उम्मीद है। दूसरी एसयूवी इलेक्ट्रिक हैरियर हो सकती है। इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों के अलावा एक इलेक्ट्रिक सिडैन भी कंपनी की योजना में शामिल है, जिसे लेकर अभी ज्यादा कुछ साफ नहीं है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में e-Vision कॉम्पैक्ट सिडैन कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। भविष्य में इस कॉन्सेप्ट कार को होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसी सिडैन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जो इसकी घोषणा की गई चारों इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में मिल सकती है और जानकारी टाटा फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी इस मोटर शो में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में अपनी इस चारों इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी कुछ और जानकारी शेयर करेगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment