Thursday, January 30, 2020

₹55 लाख की नई SUV, जानें इसकी खूबियां January 30, 2020 at 12:01AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में नई लॉन्च कर दी। इस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.94 लाख रुपये है। नई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ दो वेरियंट- S और SE में बाजार में उतारी गई है। यह शानदार एसयूवी नई डिजाइन लैंग्वेज और लेटेस्ट टेक्नॉलजी के साथ आई है। नई इवोक एसयूवी में BS6-कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 247 bhp का पावर और 365 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 178 bhp का पावर और 430 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। लुक लैंड रोवर ने पुराने मॉडल के मुकाबले नई इवोक की स्टाइलिंग में कई बदलाव किए हैं। इसकी स्टाइलिंग कंपनी की बड़ी एसयूवी Velar से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन की हेडलाट्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। साइड में कंपनी ने वेलर एसयूवी की तरह इसमें भी अब पॉप-अप डोर हैंडल दिए हैं। पीछे की तरफ नई इवोक में नया बंपर और नए टेललाइट्स शामिल किए गए हैं। फीचर्स नई इवोक शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, हीटेड विंग मिरर्स, पावर्ड टेल-गेट, पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच अलॉय वील्ज, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, लेदर सीट्स और स्टीयरिंग, 10 तरफ पावर अजस्टेबल फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी शुरुआती में वेरियंट में ही दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार एसयूवी में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन सपॉर्ट के साथ आता है। नई इवोक में का 'कनेक्ट प्रो' इन-कार कनेक्टिविटी सूइट भी दिया गया है। पढ़ें: सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो लैंड रोवर की इस लग्जरी एसयूवी में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, पीछे ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, पडेस्ट्रियन एयरबैग, इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल असेन्ट ऐंड डिसेंट कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर सेंसर्स के साथ रियर कैमरा और रियर लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला नई रेंज रोवर इवोक की टक्कर भारतीय बाजार में मर्सेडीज-बेंज GLC, BMW X3 और आउडी Q5 जैसी शानदार गाड़ियों से होगी।

No comments:

Post a Comment