Thursday, January 30, 2020

बजाज, TVS के बाद अब हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर January 29, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली Bajaj और TVS के बाद अब देश की सबसे बड़ी टू-वीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Duet E लॉन्च करने की तैयारी में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2016 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। Duet E को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है। का मार्केट में सीधा मुकाबला हाल में लॉन्च हुए बजाज चेतक और टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से माना जा रहा है। ये दोनों स्कूटर इस साल जनवरी में बाजार में उतारे गए हैं। चेतक इलेक्ट्रिक दो वेरियंट- अर्बन और प्रीमियम में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 1 लाख और 1.15 लाख रुपये है। ये कीमत बेंगलुरु और पुणे में एक्स शोरूम की हैं। वहीं, टीवीएस आईक्यूब की बेंगलुरु में ऑनरोड कीमत 1.15 लाख रुपये है। फुज चार्ज पर कितनी दूर चलेगा? हीरो ने जब 2016 के ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया था, तब कंपनी ने सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 65 किलोमीटर बताई गई थी। साथ ही यह भी कहा गया था यह स्कूटर 6.5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, दूसरी ओर फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक चेतक की रेंज 95 किलोमीटर और आईक्यूब की 75 किलोमीटर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके ज्यादा रेंज के साथ बाजार में उतारेगा, या ऑटो एक्सपो में बताए गए रेंज के साथ ही इसे लॉन्च करेगा। पढ़ें: ड्यूल-टोन कलर के साथ ग्रीन ग्राफिक्स ऑटो एक्सपो 2016 में ड्युएट-ई स्कूटर को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया था। स्कूटर के फ्रंट और साइड पैनल्स पर ग्रीन ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके वील्ज पर भी ग्रीन एक्सेंट्स हैं। हीरो ड्युएट के रेग्युलर मॉडल (पेट्रोल से चलने वाला) में पीछे दिए गए फ्यूल-फिलर कैप को रिप्लेस करके उसकी जगह इसमें चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। हीरो ड्युएट-ई इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट और बाइक फाइंडर सिस्टम जैसे फीचर हैं। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment