Wednesday, January 29, 2020

होंडा अमेज हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 29, 2020 at 05:21PM

नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों गाड़ियों को BS6 में अपग्रेड करने में जुटी हैं। Honda ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Amaze का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के साथ ही कार की कीमत भी बढ़ गई है। की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 9 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़ी है। होंडा ने अमेज के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया है। अब अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले इनकी कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये थी। वहीं, पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरियंट्स की कीमत 7.72 लाख से 8.76 लाख रुपये हो गई, जो पहले 7.63 लाख से 8.64 लाख रुपये थी। डीजल इंजन की बात करें, तो डीजल-मैन्युअल वेरियंट का दाम अब 7.56 लाख से 9.23 लाख रुपये हो गया, जबकि बीएस4 में इसकी कीमत 7.05 लाख से 8.93 लाख रुपये थी। डीजल-सीवीटी की कीमत 8.92 लाख से 9.96 लाख हो गई, जो पहले 8.65 लाख से 9.66 लाख रुपये थी। पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत में कितना इजाफा बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अमेज की कीमत 9 हजार से 17 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, बीएस6 डीजल इंजन वाले मॉडल के दाम में 27 हजार से 51 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल अमेज (E MT) की कीमत सबसे ज्यादा 51 हजार रुपये बढ़ी है। पेट्रोल इंजन का पावर और माइलेज बीएस6 में अपग्रेड होने के बावजूद अमेज का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस6 में इसका माइलेज थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में इस इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 किलोमीटर प्रति लीटर था, जो बीएस6 वर्जन में क्रमश: 18.6 किलोमीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है। डीजल इंजन का पावर और माइलेज पेट्रोल इंजन की तरह अपग्रेडेड डीजल इंजन का पावर भी पहले के बराबर ही है, लेकिन माइलेज कम हो गया है। अमेज में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स में 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में इस इंजन का आउटपुट 80hp पावर और 160Nm टॉर्क है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 2.7 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 2.8 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। पढ़ें: कोई और बदलाव नहीं होंडा ने दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा अमेज में कोई मकैनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है और न ही कार के फीचर्स में कोई चेंज हुआ है। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment