
नई दिल्ली। अगर आप 60000 रुपये से कम कीमत में एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपके 4 ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिनमें 97 kmpl तक का धांसू माइलेज मिलता है। इन बाइक्स में , Bajaj CT100 से लेकर और तक शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन सभी बाइक्स की कीमतों के बारे में बताएंगे। ताकी, अपने बजट के हिसाब से आप अपनी पसंद की किफायती बाइक को चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100 हीरो एचएफ 100 में पावर के लिए 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक है, जो 70 kmpl का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 51,030 रुपये है। Bajaj CT100 यह बजाज की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसमें 102 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। कुछ समय पहले ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,696 रुपये है। TVS Sport टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह टीवीएस की सबसे सस्ती और लोकप्रिय बाइक्स में से एक है, जिसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिलते आ रहा है।यह बाइक 74 kmpl का शानदार माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,930 रुपये है, जो 64,955 रुपये तक जाती है। Bajaj Platina 100 बजाज प्लेटिना में 102 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है। यह बजाज की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है, जो 96.9 Kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है। यह देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,309रुपये है।
No comments:
Post a Comment