Thursday, February 3, 2022

100KM की टॉप स्पीड और 190KM की धांसू रेंज के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत February 03, 2022 at 07:22PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे दो वर्जन Standard और S+ में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका फ्यूचरिस्टिक लुक है। इस स्कूटर में कंपनी ने अडैप्टिव हेडलैम्प के साथ साथ LCD इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया है। मिलेगी 190 किमी की लंबी रेंज इस स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी है इसकी लंबी रेंज। इसे आप सिंगल चार्ज में 190 किमी तक दौड़ा सकते हैं। Zeeho AE8 स्कूटर गुड लुक्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। भारत में कब होगी लॉन्च ? कंपनी ने इस स्कूटर को अपने होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। भारत में इस स्कूटर का लॉन्च अगले साल तक होगा। जबरदस्त फीचर्स से लैस यह स्कूटर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू वीलर सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन बढ़ा सकता है। टॉप स्पीड और परफॉर्मेंस बात करें इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो यह स्कूटर 100kmph तक की स्पीड से चलाया जा सकता है। स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी दी गई है जो 16hp पावर और 218Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। 0-50 kmph की स्पीड स्कूटर 2.6 सेकेंड में पकड़ सकता है। कितनी है कीमत ? Zeeho AE8 के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत चीन में CNY 17,999 यानी लगभग 2.11 लाख रुपये है। वहीं S+ वेरियंट 21,699 CNY यानी लगभग 2.55 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment