Thursday, February 3, 2022

दस हजार डाउनपेमेंट कर होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर खरीदने पर कितनी मासिक किस्त, देखें पूरी डिटेल February 03, 2022 at 07:22PM

नई दिल्ली।Best Selling Scooter Honda Activa 125 Finance: भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसे 110 सीसी के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में भी पेश किया गया है, जो कि ज्यादा पावरफुल वेरिएंट है। आप भी अगर इन दिनों कोई स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और आप एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपके लिए होंडा एक्टिवा 125 भी अच्छा ऑप्शन हैं। आप होंडा एक्टिवा 125 के 5 शानदार वेरिएंट्स में से कई भी बस 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको होंडा एक्टिवा स्कूटर पर कितना लोन लेना होगा, मासिक किस्त यानी ईएमआई कितनी रहेगी और ब्याज दर क्या होगा, ये सारी डिटेल्स हम आपको बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- होंडा एक्टिवा 125 को भारत में 5 शानदार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी ऑन रोड प्राइस 85,791 रुपये से लेकर 95,051 रुपये तक है। इस स्कूटटर में 124 cc का इंडन लगा है, जो कि 8.29 PS की पावर और 10.3 Nm तक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। होंडा एक्टिवा 125 की माइलेज 50 से 55 kmpl तक की है। इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर का मुकाबला सुजुकी और यामाहा के पॉपुलर स्कूटर से है। ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 Loan EMI Downpayment Detailsहोंडा एक्टिवा 125 ड्रम (Honda Activa 125 Drum) वेरिएंट की कीमत 85,791 रुपये है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 75,791 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9.7 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,718 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 22,057 रुपये ब्याज लग जाएंगे। होंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय (Honda Activa 125 Drum Alloy) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 89,685 रुपये है। 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद इस स्कूटर को खरीदने पर 79,685 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल के लिए 9.7 ब्याज दर से 2,858 रुपये मासिक किस्त बनेगा। ये भी पढ़ें- बेहद मामूली मासिक किस्तहोंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन ड्रम (Honda Activa 125 Premium Edition Drum) वेरिएंट की कीमत 91,136 रुपये (ऑन-रोड) है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते है तो आपको 81,136 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9.7 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,910 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 23,624 रुपये ब्याज लग जाएंगे। होंडा एक्टिवा 125 डिस्क (Honda Activa 125 Disc) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 93,565 रुपये (ऑन-रोड) है। 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद इस स्कूटर को खरीदने पर 83,565 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल के लिए 9.7 ब्याज दर से 2,997 रुपये मासिक किस्त बनेगा। इस स्कूटर पर आपको 24,327 रुपये ब्याज लगेगा। ये भी पढ़ें- प्रीमियम वेरिएंटहोंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन डिस्क (Honda Activa 125 Premium Edition Disc) वेरिएंट की कीमत 95,051 रुपये (ऑन-रोड) है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते है तो आपको 85,051 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9.7 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 3,050 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 24,749 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment