Tuesday, January 18, 2022

ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर वाली CNG कार, 26 km/kg का देती है धांसू माइलेज January 18, 2022 at 02:13AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने देश की सबसे सस्ती 7-सीटर सीएनजी कार () की कीमत को महंगा कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए इसकी कीमत में 21000 रुपये की बढ़ोतरी की है। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में इसकी जानकारी दे दी थी कि साल 2022 के पहले महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। आज हम मारुति सुजुकी अर्टिगा () की सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... कितना माइलेज देगी? मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी में ग्राहकों को 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है। परफॉर्मेंस में कितनी दमदार है अर्टिगा की सीएनजी कार? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में पावर के लिए 1462 सीसी का K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 68 kW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 122 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वर्जन होने के कारण पेट्रोल के मुकाबले इसमें कम पावर और टॉर्क मिलता है। केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है कार मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। कितनी कम्फर्टेबल है अर्टिगा की सीएनजी कार? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4395 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1690 मिलीमीटर है। इसमें 2740 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। कितनी है टैंक की क्षमता? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में 60 लीटर की क्षमता वाला टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स मारुति अर्टिगा सीएनजी में फ्रंट की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में बेहतर ड्राइव अुनभव के लिए इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है। भारतीय बाजार में क्या है कीमत? मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार केवल एक वैरिएंट में आती है। इसके VXI वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 9,66,500 रुपये की जगह 9,87,500 रुपये हो गई है।

No comments:

Post a Comment