Monday, January 17, 2022

मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो गई महंगी, पेट्रोल से CNG तक सबकी बढ़ी कीमतें January 17, 2022 at 01:08AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार को महंगा कर दिया है। Maruti Suzuki Ertiga की कीमतों में कंपनी ने 21,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,12,500 रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10,85,500 रुपये तक जाती है। आज हम आपको के पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Ertiga के वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid LXI 8,12,500 रुपये 7,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI 8,92,500 रुपये 8,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI 9,65,500 रुपये 9,49,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा VXI CNG 9,87,500 रुपये 9,66,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI AT 10,12,500 रुपये 9,96,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI+ 10,14,000 रुपये 9,98,500 रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI AT 10,85,500 रुपये 10,69,500 रुपये
Maruti Suzuki Ertiga के माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 kmpkg का माइलेज मिलता है। इसका 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 77 KW का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment