Tuesday, January 18, 2022

Tata Safari petrol: डीजल के बाद अब पेट्रोल इंजन के साथ आ रही टाटा सफारी January 18, 2022 at 07:13PM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर एसयूवी टाटा सफारी का डार्क एडिशन () लॉन्च की थी। अब कंपनी के पास ग्राहकों के लिए एक और सरप्राइज है। कंपनी इस कार को अब पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। मौजूदा वक्त में यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। टाटा सफारी: इंजन इस कार के मौजूदा मॉडल में 2.0L, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ आता है जो 170bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। अब कंपनी इसमें पेट्रोल ऑप्शन भी जोड़ रही है। टाटा सफारी डार्क एडिशन को कंपनी ने 19.05 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। सफारी डार्क एडिशन XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। मकैनिलक तौर पर कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (), एमजी हेक्टर प्लस (), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 () समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है।

No comments:

Post a Comment