Tuesday, January 18, 2022

अब से कुछ देर में लॉन्च होंगी टाटा की नई सीएनजी कारें, जानें क्या होगा इनमें खास January 18, 2022 at 03:08PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स आज अपनी दो नई सीएनजी कारों को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी और की कीमतों पर अब से कुछ देर में पर्दा हटाएगी। बता दें कि इन सीएनजी कारों की डीलरशिप स्तर पर प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहकों से इन सीएनजी कारों के लिए 5000 से लेकर 10000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, अलग-अलग जगहों और वैरिएंट्स पर टोकन राशि अलग-अलग हैं। और को हाल ही में डीलरशिप्स पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यानी इनमें 1.2-लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 85 bhp का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी वर्जन में कम परफॉर्मेंस मिलेगी। इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG दोनों में पेट्रोल वर्जन जैसा ही कैबिन दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो टाटा की इन नई सीएनजी कारों में हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के साथ माउेंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। टाटा टियागो और टाटा टिगोर का सीएनजी मॉडल डिजाइन और लुक के मामले में पेट्रोल वर्जन जैसा ही होगा। स्पॉट की गई गाड़ियों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में कंपनी 15 इंच के अलॉय व्हील्स दे सकती है। इसके अलावा इसके बूट लिड में 'i-CNG' की बैजिंग मिलेगी। अब देखना है कि टाटा मोटर्स अपनी Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG को किस प्राइस रेंज पर लॉन्च करती है। इसके अलावा पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इनमें कौन से नए फीचर्स मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment