नई दिल्ली। भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी 19 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी () करेगी। हालांकि, कंपनी ने ग्राहकों के फीडबैक के जवाब में स्पेशल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक की कटौती भी की है। बढ़ी कीमतों पर कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पैसेंजर वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई थी। कंपनी का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी का एक छोटा सा हिस्सा ग्राहकों पर डाला जा रहा है। जिन ग्राहकों ने 18 जनवरी 2022 को या उससे पहले टाटा की कार को बुक किया है, उन्हें मौजूदा कीमतों पर ही बिक्री की जाएगा। यानी अगर आपने 18 जनवरी तक टाटा की किसी भी कार को बुक किया होगा तो आपको महंगी कीमत नहीं देनी होगी।
No comments:
Post a Comment