Tuesday, January 18, 2022

75000 रुपये से सस्ती इस बाइक का सिर चढ़ बोला जादू, 1 करोड़ भारतीयों ने खरीदी मोटरसाइकिल January 18, 2022 at 03:29AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में (होंडा शाइन) ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मुताबिक इस बाइक ने भारतीय बाजार में 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा टू-व्हीलर ने इसे साल 2006 में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में को 1 करोड़ भारतीय ग्राहकों ने खरीदा है। कंपनी के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling motorcycle) बाइक है। आज हम आपको इस बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर... Honda Shine: परफॉर्मेंस होंडा शाइन में पावर के लिए 123.94 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Shine का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Shine: कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल हैं। Honda Shine: डायमेंशन, वजन और फ्यूल क्षमता होंडा शाइन के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है। इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ही वैरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Honda Shine: ब्रेक और सस्पेंशन होंडा शाइन के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Honda Shine: कीमत भारतीय बाजार में इसके ड्रम ब्रेक दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपये है, जो इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट पर 78,842 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment