Tuesday, January 18, 2022

Tata CNG car launch: मारुति और टाटा के बीच छिड़ेगी जंग, आज दो नई CNG कारों की एंट्री January 18, 2022 at 06:48PM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ह्यूंदै (Hyundai) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) CNG मार्केट पर राज कर रही है और अब इनको टक्कर देने आ रही है टाटा मोटर्स। वर्तमान में इन दोनों कंपनियों के अलावा कोई अन्य ब्रैंड फैक्ट् फिटेड CNG कार ऑफर नहीं करती लेकिन आज टाटा अब इन दोनों कंपनियो की टेंशन बढ़ाने के लिए नए CNG मॉडल्स लॉन्च करेगी। टाटा की 2 CNG कारें टाटा मोटर्स आज अपनी दो बहुप्रतीक्षित कारें CNG कारें लॉन्च करेगा। () और (Tata Tiago CNG) से पर्दा उठा देगी। इन दोनों कारों के बारे में काफी समय से खबरें आ रही हैं और ग्राहकों को भी इनका इंतजार काफी समय से हैं। शुरु हो चुकी हैं बुकिंग कंपनी ने इन दोनों कारों के लिए बुकिंग पहले ही शुरु कर दी है। 5000 रुपये से 20,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर आप बुकिंग कर सकते हैं। ये दोनों कारें अपने सेगमेंट में पहले स ही काफी पॉप्युयलर हैं। मारुति और ह्यूंदै से टक्कर टाटा की इन सीएनजी कारों को टक्कर भारत में ह्यूंदै और मारुति की कारों से होगी। ये दोनों कारें बिना सीएनजी किट के अपने अपने सेगमेंट में काफी पॉप्युलर हैं। अब सीएनजी किट से लैस होने के बाद इनकी सेल निश्चित तौर पर बढ़ने वाली है। साथ ही मारुति और ह्यूंदै की सीएनजी कारों को भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

No comments:

Post a Comment