Saturday, December 4, 2021

Royal Enfield की दो स्पेशल एडिशन बाइक की प्राइस लीक, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी जानकारी December 04, 2021 at 03:15AM

नई दिल्ली।Royal Enfield Bikes In India Price Features: पॉपुलर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों अपनी स्थापना के 120 साल पूरे होने के मौके पर दो सबसे पावरफुल बाइक का 120वीं एनविर्सरी एडिशन (Royal Enfield Interceptor 650 And RE Continental 650 GT 120th Anniversary Edition) लॉन्च किया था, जिसकी बेहद कम यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और यह बेहद शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। अब तक आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी प्राइस की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। ये भी पढ़ें- कीमतें देख हो जाएंगे हैरानRoyal Enfield ऑफिशल कॉन्फिगरेटर के मुताबिक Royal Enfield Interceptor 650 120th Anniversary Edition की भारत में कीमत 4.5 लाख रुपये (ऑन रोड, चेन्नै) हो सकती है। वहीं Royal Enfield Continental GT 650 Anniversary edition की कीमत 4.8 लाख रुपये (ऑन रोड, चेन्नै) हो सकती है। ये बाइक RE Blacked-Out Kit से लैस हैं, जिनकी कीमत 18.5 हजार रुपये और 19.5 रुपये क्रमश: है। इन बाइक के साथ 4.7 हजार रुपये में 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिल रही है। ये दोनों बाइक बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स से लैस हैं। ये भी पढ़ें- सिर्फ 120 यूनिट बिक्री के लिए होगी उपलब्धआपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इन दोनों 650 सीसी एनिवर्सरी एडिशन बाइक की कुल 480 यूनिट ही दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी कुल 60-60 यूनिट भारत में बिक्री के लिए मौजूद रहेगी। भारत में इन स्पेशल एडिशन बाइक्स की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। इसे आप सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद सकेंगे, यानी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर यह बाइक बिक्री के लिए नहीं मिलेगी। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ ही पलों में इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल जीटी 650 की सभी 120 यूनिट बिक जाएंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment