Saturday, December 4, 2021

बढ़ सकते हैं इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक्स के दाम, जानें क्या है वजह और क्या होगा असर? December 03, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।Electric Car Scooter And Bike In India: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles In India) की डिमांड बढ़ रही है और लोग धड़ल्ले से सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars), इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और इलेक्ट्रिक बाइक ((Electric Bikes In India) खरीद रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच खबर आने लगी है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम (Electric Vehicles Price) बढ़ सकते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है लिथियम आयन बैटरी (Lithium ion Battery) की डिमांड के साथ ही कीमतें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2022 में भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल बढ़ सकते हैं दाम...फिलहाल तो भारत में मारुति, ऑडी और मर्सिडीज जैसी कंपनियों ने अभी ही घोषणा कर दी है कि अगले साल यानी एक जनवरी 2022 से इनकी कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। इसके पीछे उन्होंने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है। ऐसी स्थिति में बहुत से ग्राहक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं और ऐसे में अगर इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी बढ़ाई जाएंगी तो लोगों की जेब पर आने वाले समय में और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। हालांकि, बीते दिनों केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स जैसी हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कब होगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ये भी पढ़ें- बैटरी की कीमत खूब बढ़ रही हैयूके बेस्ड डेटा एनालिटिक्स और कंसल्टिंग फर्म Global Data ने हाल ही में Thematic Research: Electric vehicle batteries (2021) रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेगमेंट के विस्तार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि लिथियम आयन बैटरी की कीमतें न बढ़े। हालांकि, ये भी कहा गया है कि साल 2024 तक लिथियम आयन बैटरी की कीमत में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी निश्चित रूप से बढ़ने वाली हैं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EV बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारआपको बता दें कि भारत में भी पिछले 2 साल के दौरान इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, MG ZE EV, Hyundai Kona के साथ ही ऑडी, बीएमडबल्यू समेत अन्य कंपनियों की भी इलेक्ट्रिक कारें खूब बिक रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की भी भारत में खूब बिक्री हो रही है। अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च होगी, जिसके लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment