Saturday, December 4, 2021

Skoda Auto की भारत में 108 पर्सेंट सालाना ग्रोथ, नवंबर में बेचीं इतनी कारें, Kushaq का जलवा December 04, 2021 at 08:35PM

नई दिल्ली।Skoda Car Sale In India Rapid Kushaq: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भारत में अपना दायरा फैला रही है और एक से बढ़कर एक एसयूवी (SUV) और सिडैन (Skoda Sedan Cars) सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। इसका फायदा ये हो रहा है कि स्कोडा की कार सेल्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीते महीने यानी नवंबर 2021 में कार सेल्स रिपोर्ट (Skoda Auto November 2021 Car Sales Report) में स्कोडा ऑटो ने 108 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 2,196 कारें बेच दीं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की कुल 2,300 यूनिट ग्राहकों को डिलिवर किए। ये भी पढ़ें- सेल्स रिपोर्ट देखकर स्कोडा ऑटो खुशस्कोडा ने पिछले साल इसी अवधि में यानी नवंबर 2020 में महज 1056 कारें बेची थीं और यह आंकड़ा नवंबर 2021 में बढ़कर 2,196 हो गया, जिसका मतलब ये है कि कंपनी ने नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में कार सेल में 108 फीसदी की तेजी (Skoda Y-o-Y Growth) दर्ज की। कंपनी ने नवंबर 2021 में कुशाक की कुल 2,300 यूनिट डिलिवर की, जिससे पता चल रहा है कि स्कोडा कुशाक की मार्केट में धाक बढ़ रही है और वह आने वाले समय में नई पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी को टक्कर दे सकती है। ये भी पढ़ें- स्कोडा की बड़ी प्लानिंगआपको बता दें कि स्कोडा ने बीते दिनों अपनी धांसू सिडैन स्कोडा रैपिड का प्रोडक्शन बंद कर दिया और नई सिडैन स्कोडा स्लाविया अनवील की। स्लाविया के लुक और फीचर्स की सारी डिटेल सामने आ गई है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगले महीने यानी जनवरी 2021 में इसकी कीमत का खुलासा किया जा सकता है और फिर मार्च से इसकी डिलिवरी शुरू हो सकती है। स्कोडा आने वाले समय में फॉक्सवैगन के साथ मिलकर प्रोजेक्ट 2.0 के तहत एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की होंगी। स्कोडा फिलहाल देश के 100 शहरों में मौजूद है और इसके 175 टचपॉइंट हैं। कंपनी आने वाले समय में इसका और भी विस्तार करने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment