Saturday, December 4, 2021

बेस्ट सेलिंग स्कूटर Honda Activa के सभी वेरिएंट की कीमत और माइलेज समेत सारी डिटेल्स देखें December 04, 2021 at 04:55PM

नई दिल्ली।Honda Activa All Variants Price Features Mileage: भारत में बाइक के साथ ही स्कूटर की भी बंपर बिक्री होती है और स्कूटर सेगमेंट में होंडा टू-व्हीलर्स के धांसू स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का जलवा है। होंडा एक्टिवा शानदार लुक के साथ ही धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज वाला स्कूटर है। आप भी अगर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (Best Selling Scooter) होंडा एक्टिवा खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एक्टिवा के 110 सीसी (Honda Activa 6G) और 125 सीसी (Honda Activa 125) सेगमेंट में सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज () के बारे में भी बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- इस स्कूटर के लाखों दीवानेHonda Activa 6G में 109.51 cc का इंजन लगा है, जो 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर ड्रम बेक ऑप्शन में है। माइलेज की बात करें तो इसे आप कंपनी के दावे के मुताबिक एक लीटर में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं Honda Activa 125 में 124 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.29 PS तक की पावर और 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर डिस्क ब्रेक के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको होंडा एक्टिवा के सभी वेरिएंट्स की कीमत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 Variants Priceभारत में Honda Activa 125 Drum ‌वेरिएंट की कीमत 73,203 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं Honda Activa 125 Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,771 रुपये है। Honda Activa 125 Disc वेरिएंट की कीमत 80,325 रुपये है। एक्टिवा के इन तीनों वेरिएंट की माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर की है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- Honda Activa 6G Variants Price110 सीसी वाले Honda Activa 6G STD की कीमत 69,645 रुपये है। Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition STD की कीमत 71,145 रुपये है। Honda Activa 6G DLX वेरिएंट की कीमत 71,391 रुपये है। Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition DLX वेरिएंट की कीमत 72,891 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 55 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment