Sunday, November 7, 2021

अगले साल 5 लाख रुपये से कम में New Alto समेत ये 5 शानदार कारें हो सकती हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स November 07, 2021 at 01:16AM

नई दिल्ली।Upcoming Car Launch Under 5 Lakh Rupees India: भारत में अगले साल यानी 2022 में कई कार कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें बजट और मिड रेंज के साथ ही हायर रेंज की सभी सेगमेंट की कारें होंगी। इन सबके बीच अच्छी खबर ये भी है भारत में अगले साल 5 लाख रुपये से कम की 5 हैचबैक कारें लॉन्च हो सकती है, जो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), डैटसन (Datsun) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) कंपनी की हो सकती है। ये भी पढ़ें- किफायती हैचबैक सेगमेंट में मारुति की कारेंभारत में अगले साल मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो नए अवतार में आ रही है, जो कि 2022 Maruti Alto होगी। नई ऑल्टो को साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च कर दी जाएगी। नई ऑल्टो को भारत में 3.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मारुति सुजुकी अगले साल भारत में एक और सस्ती हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Maruti Cervo हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति कर्वो को भारत में 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, मारुति ने इस कार के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ें- टाटा, फॉक्सवैगन और डैटसन की कारें!अगले साल भारत में टाटा मोटर्स भी किफायती हैचबैक सेगमेंट में मारुति ऑल्टो समेत अन्य कारों को टक्कर देने के लिए Tata Kite 5 नाम से नई कार लॉन्च कर सकती है। टाटा की अपकमिंग हैचबैक कार टाटा काइट 5 की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, टाटा की तरफ से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगले साल भारत में फॉक्सवैगन भी कियाफती हैचबैक कार सेगमेंट में एंट्री ले सकती है और Volkswagen Up नाम से नई कार लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही डैटसन एक और सस्ती एसयूवी Datsun Cross लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment