Sunday, November 7, 2021

वाह! सड़क हादसों में ये 4 कारें बचाएंगी आपकी जान, पूरी दुनिया मानती है इनका लोहा November 07, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली। भारत में हर साल रोड एक्सीडेंट में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में एक्सीडेंट से बचने के लिए एक तरीका है कार में सेफ्टी फीचर्स का होना, जिनसे दुर्घटना के होने पर नुक्सान कम से काम हो| यही कारण है कि अब ग्राहक कार के सेफ्टी फीचर्स अच्छे से जान कर समझ बूझ कर ही कार खरदीते हैं| कार मैन्युफेक्चरिंग कंपनियां भी अब कारों में नए और अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स दे रहे हैं| कौन सी कार के सेफ्टी फीचर्स कितने अच्छे हैं और दुर्घटना में नुक्सान के असर को कितना कम कर सकते हैं, इसके लिए आजकल कारों को भी उनमें मौजूद सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से रेटिंग दी जाती है| जिस कार की रेटिंग जितनी ज्यादा वो उतनी ही सेफ मानी जाती है| आज हम आपको उन 4 कारों के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना के दौरान सबसे सुरक्षित (safest cars in India) हैं। इन कारों (टाटा नेक्सन), (महिंद्रा एक्सयूवी300) से लेकर (टाटा अल्ट्रॉज) और (टाटा पंच) तक शामिल हैं। इन कारों को Global NCAP की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Nexon (टाटा नेक्सन) भारत में सेफ्टी स्टैण्डर्ड के मामले में Global NCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली कार Tata Nexon थी। Nexon इस समय टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.28 से 13.2 लाख रुपये है। इसकी खासियत है इसका 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron डीजल इंजन है। इसका फ्यूल टैंक 44 लीटर का है। सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग भी हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स बहुत उम्दा हैं और ये भारत की सबसे सेफ कार मानी जाती है| Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की करें बेहद सेफ और आरामदायक मानी जाती हैं| पिछले कुछ समय में महिंद्रा अपने हर नए मॉडल में लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स और गियर का इस्तेमाल कर रहा है| महिंद्रा की गाड़ी Mahindra XUV300 को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है यानि कि Mahindra XUV300 भी भारत की सबसे सेफ कार में से एक है| अपने बेस्ट सेफ्टी फीचर्स की वजह से Mahindra XUV300 को अवॉर्ड मिला है। इस कार की शुरुआती पुणे एक्स-शोरूम कीमत 7,95,963 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11,82,706 रुपये है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। इस कार में भी सुरक्षा के लिए दो एयरबैग हैं। Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज) Tata Altroz टाटा मोटर्स की एक और प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे Global NCAP से सेफ्टी फीचर्स के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इस प्रीमियम कार में दो एयरबैग दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.85 से लेकर 9.59 लाख रुपये तक है। Tata Altroz पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। Tata Altroz का भी 5 स्टार रेटिंग होना टाटा का अपने ग्राहकों की सुरक्षा के प्रति जवाबदेही का स्तर दर्शाता है| Tata Punch (टाटा पंच) 18 अक्टूबर को लॉन्च हुई Tata Punch, टाटा मोटर्स की तीसरी कार है जिसे सेफ्टी के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसे भी Global NCAP ने सेफ्टी के लिहाज से 5-स्टार रेटिंग दी है। Global NCAP की तरफ से Tata Punch को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.89 अंक दिए गए। Tata Punch का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया। भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment