Sunday, November 7, 2021

महंगे पेट्रोल के बीच 49% बढ़ गई इस बाइक की सेल, माइलेज के आप भी हो जाएंगे फैन November 06, 2021 at 09:29PM

नई दिल्ली इंडिया जैसे ऑटोमोबाइल मार्केट में बजट बाइक काफी पसंद की जाती है। यही कारण है कि यहां बजाज प्लेटिना () जैसी बाइक्स की सेल इतनी जबरदस्त है। इसका एक बड़ा कारण है कि यह बाइक बजट में भी फिट है और इसका माइलेज भी जबरदस्त है। इन दिनों पेट्रोल की कीमते लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना पसंद करते हैं। 49 फीसदी बढ़ी सेल बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में यह सबसे अफोर्डेबल कारों में से एक है। सितंबर में 82,559 यूनिट्स सेल हुई और इस तरह कंपनी ने इस बाइक की सेल में 49 पर्सेंट की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की। बजाज ऑटो ने पिछले साल इसी महीने 55,496 यूनिट्स सेल की थीं। इन खूबियों से लैस है यह बाइक बजाज प्लेटिना में 4 स्ट्रोक DTS-i इंजन दिया गया है जो 7.9 PS की मैक्सिमम पॉवर और 8.3Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। दो वेरियंट्स में उपलब्ध यह बाइक दो वेरियंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरियंट्स में खरीदा जा सकता है। इस बाइक का माइलेज भी अपने राइवल्स की तुलना में काफी बेहतर है इस वजह से इस बाइक को लोग खरीदना काफी पसंद करते हैं। यह बाइक 75kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।

No comments:

Post a Comment