नई दिल्ली। हम सभी एक बढ़िया कार खरीदना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आता है कि कौन-सी गाड़ी हमारे लिए बेहतर है। वैसे देखा जाए तो कहीं भी जाने के लिए व्यक्ति के पास गाड़ी तो होनी ही चाहिए। चाहे वीकेंड आउटस्टेशन प्लान हो या आप घर शिफ्ट कर रहे हों, बड़े बूट वाली गाड़ी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह मिलती हैं। इन कारों में (मारुति सुजुकी सियाज), (होंडा सिटी), Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो), (ह्यूंदै वर्ना), (रेनो कीगर),Kia Seltos (किया सेल्टॉस), (टाटा टिगोर) से लेकर (होंडा अमेज) तक शामिल हैं। इन कारों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) इसका बूट स्पेस 510 लीटर्स है। इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से लेकर 11.71 लाख रुपये तक जाती है। Ciaz अपने सेगमेंट में सबसे बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। यह इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह सेडान 104PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराई गई है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड एटी ऑप्प्शन्स के साथ पेयर किया गया है। Fourth-Gen Honda City (होंडा सिटी) इसका बूट स्पेस 510 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.29 लीटर्स से 9.99 लीटर्स तक जाती है। यह Ciaz के साथ पहले नंबर पर ही स्थित है। इसकी बूट कैपेसिटी भी इसी गाड़ी की तरह 510 लीटर्स है। संदर्भ के लिए, फोर्थ जनरेशन होंडा सिटी में 506 लीटर का थोड़ा छोटा बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसकी कीमत के चलते इसे लिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकता है। पुराने मॉडल में केवल 119PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से पेयर किया गया है। Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) इसका बूट स्पेस 494 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.45 लाख रुपये तक जाती है। यह गाड़ी एक बढ़िया बूट स्पेस उपलब्ध कराती है जो 494 लीटर्स का है। यह 110PS 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है। Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना) इसका बूट स्पेस 480 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.28 लाख शुरू से लेकर 15.32 लाख रुपये तक जाती है। यह 480 लीटर की ट्रंक कैपेसिटी के साथ आता है। यह अपने सेगमेंट में सबसे कम में से एक है। इस सेडान को तीन इंजन्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 115PS 1.5-लीटर पेट्रोल, 115PS 1.5-लीटर डीजल और 120PS 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। पेट्रोल इंजन में यह 6-स्पीड मैन्युअल/CVT, डीजल में 6-स्पीड मैन्युअल/6-स्पीड AT और टर्बो-पेट्रोल में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) के साथ आता है। Renault Duster (रेनो डस्टर) इसका बूट स्पेस 475 लीटर्स है। इसकी कीमत 9.86 लाख रुपये से 14.25 लाख रुपये तक जाती है। डस्टर का बूट स्पेस 475 लीटर का है। इस SUV को दो इंजनों के साथ पेश किया गया है जिसमें एक 106PS 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 156PS 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। वहीं, पेट्रोल को 5-स्पीड मैनुअल के साथ पेयर किया गया है। टर्बो में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प मिलता है। Skoda Rapid (स्कोडा रेपिड) इसका बूट स्पेस 460 लीटर्स का है। इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 13.49 लाख रुपये तक जाती है। रैपिड कॉम्पैक्ट सेडान इस सेगमेंट में सबसे कम बूट क्षमता उपलब्ध कराती है। इसमें 110PS का 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और AT यूनिट्स के साथ पेयर किया गया है। (किया सेल्टॉस) इसका बूट स्पेस 433 लीटर्स का है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये तक जाती है। क्रेटा और सेल्टोस की बूट कैपेसिटी एक जैसी है जो कि 433 लीटर है। सेल्टोस को तीन इंजनों के साथ पेश किया गया है जिसमें पहला 115PS 1.5-लीटर पेट्रोल, दूसरा 115PS 1.5-लीटर डीजल और तीसरा 140PS 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल है। पेट्रोल-सीवीटी, डीजल-एटी, और टर्बो-डीसीटी के साथ पेश किए गए हर इंजन के साथ एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मौजूद है। Honda Amaze (होंडा अमेज) इसका बूट स्पेस 420 लीटर्स का है। इसकी कीमत 6.41 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये तक जाती है। इस सबकॉम्पैक्ट सेडान में इस सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट मौजूद है। अमेज को 90PS 1.2-लीटर पेट्रोल और 100PS 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। दोनों ही 5-स्पीड मैनुअल और CVT के साथ पेश किया गया है। Tata Tigor (टाटा टिगोर) इसका बूट स्पेस 419 लीटर्स है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये तक है। Tigor और Amaze के बूट स्पेस में बहुत कम अंतर है। हालांकि, इसका पहले वाला वेरिएंट और भी कम कीमत में उपलब्ध है। Tigor को 86PS 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट दोनों के साथ पेयर किया गया है। Renault Kiger (रेनो कीगर) इसका बूट स्पेस 405 लीटर का है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक जाती है। Kiger अन्य सभी सबकॉम्पैक्ट SUVs में सबसे बड़ा बूट स्पेस उपलब्ध करा रही है। इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिसमें एक 72PS 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और एक 100PS 1-लीटर टर्बो शामिल है।
No comments:
Post a Comment