Sunday, November 7, 2021

2022 Maruti Baleno: लॉन्च से पहले दिखी नई मारुति बलेनो, होंगे बेहतर लुक-फीचर्स, देखें फोटो November 07, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली। Leak Image Look Features: भारत में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग (Maruti Suzuki Best Selling Cars) प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) मारुति सुजुकी बलेनो जल्द ही नए अवतार में आ रही है, जिसका नाम New Maruti Baleno है। अगले साल यह भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी। लॉन्च से पहले ही इसकी टेस्टिंग की इमेज सामने आई है, जिसमें अपकमिंग बलेनो के लुक और संभावित फीचर्स के बारे में पता चला है। भारत में इस प्रीमियम हैचबैक मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo जैसी कारों में होगा। ये भी पढ़ें- दिखेंगे काफी सारे बदलावMaruti Baleno को सबसे पहले साल 2015 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और फिर 4 साल बाद 2019 में कुछ छोटे-मोटे बदलाव के बाद यह नए रूप में आई थी। अब अगले साल यह Updated Maruti Baleno के रूप में नजर आएगी, जिसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। दरअसल, यह मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से है और कंपनी इसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारकर लोगों को आकर्षित करना चाहती है। हाल ही में Peanut Putter Vlogs ने गुरुग्राम में नई बलेनो की टेस्टिंग की स्पाई इमेज लीक की, जिसमें बहुत कुछ पता चलता है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित खूबियां2022 Maruti Baleno में नई टेललाइट के साथ ही नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और नई डीआरएल देखने को मिलेगी। इसमें रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के साथ ही अपफ्रंट हेडलाइट क्लस्टर देखने को मिलेंगे। अपडेटेड बलेनो में नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, नई सीट अपहॉल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन समेत कई और खूबियां हैं। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर Dualjet इंजन देखने को मिलेगा, जो कि SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment