Sunday, November 7, 2021

Kia भारत में अपनी हर कार पर इतने हजार कमाती है, Tata से दोगुनी है कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान November 07, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली।Kia Seltos Sonet Carnival Price Sale Profit: भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने के बाद 2 साल में ही 3 लाख से ज्यादा कारें बेचकर मार्केट में हंगामा मचा रही Kia Motors अपनी हर कार पर बंपर लाभ भी कमा रही है। जी हां, और यह जानकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी कि हर कार पर प्रोफिट के मामले में किआ की कारें टाटा मोटर्स की कारों से दोगुना लाभ कमा रही है। जहां कोविड संकट की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत खस्ता हो गई थी, वहीं किआ इंडिया अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) और लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) से मार्केट में जलवा बिखेरती रही। ये भी पढ़ें- हर कार पर 91 हजार रुपये का लाभ Hyundai Motors के मालिकाना हक वाली कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अगस्त 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की। साल 2020-21 वित्तीय वर्ष में टैक्स डिडक्शन के बाद भी कंपनी ने 1,111 करोड़ का प्रोफिट कमाया। हालांकि, साल 2020 के वित्तीय वर्ष में किआ इंडिया को 329 करोड़ का घाटा हुआ था। इन सबके साथ ही किआ मोटर्स की भारत में हर कार पर प्रोफिट की बात करें तो कंपनी के मुताबिक, हर कार पर 91,390 रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है। यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी हर कार पर 45,810 रुपये का लाभ कमाती है। ये भी पढ़ें- सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ मोटर्स का प्रोफिट भारत में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) के प्रोफिट के लगभग बराबर है। मर्सिडीज अपनी हर कार पर भारत में करीब एक लाख रुपये का प्रोफिट हासिल करती है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस बेचती है। भारत में हर महीने लगभग 10 हजार सेल्टॉस बिकती है। इसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट और कंपनी की सबसे महंगी लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल की भी अच्छी बिक्री होती है। किआ मोटर्स जल्द ही भारत में नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है, जिसका मारुति एर्टिगा और महिंद्रा मराजो समेत अन्य एमपीवी से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment