Thursday, November 18, 2021

यूनीबॉडी सीट के साथ Yamaha YZF-R15 V3.0 का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें November 18, 2021 at 03:11AM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत यूनीबॉडी सीट के साथ सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। नए YZF-R15S V3 (यूनीबॉडी सीट) वैरिएंट को भारत में यामाहा की सभी अधिकृत डीलरशिप पर YZF-R15 V4 मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। YZF-R15S V3 की कीमत 157,600 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है और यह वैरिएंट रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। YZF-R15 ब्रांड यामाहा के सफर में अहम मील का पत्थर रहा है। भारत में रेसिंग कल्चर को बढ़ाने में यह प्रोडक्ट कंपनी के लिए बहुत अहम है। R15S V3 वैरिएंट में 155cc, 4-stroke, liquid-cooled, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 PS का मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट, डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विनग्राम और सुपर वाइड 140/70-R17 रेडियल रियर टायर जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘YZF-R15 Version 3.0, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर के दम पर 150 सीसी सुपर स्पोर्ट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल रहा है। YZF-R15 V4 को भी भारत में सभी ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन हमारे अध्ययन में सामने आया कि ग्राहक किसी साथी के साथ सफर पर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प भी तलाश रहे हैं, जिसमें उन्हें R15 के रेसिंग डीएनए से समझौता न करना पड़े। यामाहा में हमने हमेशा अपने ग्राहकों की मांग को सुना है और उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव कदम उठाया है। यूनीबॉडी सीट के साथ R15S V3 भी इसी का प्रमाण है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2018 में ब्रांड कैंपेन द कॉल ऑफ द ब्लू लॉन्च करने के बाद से R15 मॉडल रेंज की बिक्री में तेज बढ़त दर्ज की गई है। जनवरी, 2018 से अक्टूबर, 2021 के बीच हमने R15 मॉडल रेंज की कुल 2,76,445 इकाइयां बेची हैं। यह स्पष्ट रूप से द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन की सफलता को प्रमाणित करता है।’

No comments:

Post a Comment