नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो सबसे सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी () कम है। इन कारों में (डैटसन गो प्लस) और शामिल हैं। ये दोनों एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) गाड़ियां हैं, जिनमें शानदार माइलेज () मिलता है। आज हम आपको देश की इन दो सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इनके परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus यह 7 सीटर कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जो 6.99 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में यह कार 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS का पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Datsun Go Plus की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसमें 2450 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Renault Triber Renault Triber भारतीय बाजार में RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वैरिएंट्स में आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम 5.54 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट 8.02 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 18 से 20 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 72 PS का मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसमें 2636 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 182 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
No comments:
Post a Comment