Thursday, November 18, 2021

6 लाख ये ज्यादा लोग हुए इस SUV के दीवाने, जानें कौन सा मॉडल है सबसे किफायती November 18, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै क्रेटा) भारतीय बाजार में साल 2015 में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक में इस एसयूवी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि यह भारतीय बाजार में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसने इस साल के जून महीने में ही 6 लाख बिक्री का जादूई आंकड़ा पार कर लिया था। ह्यूंदै क्रेटा ने तब सबको हैरान कर दिया था, जब इस साल मई महीने में इसने Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम कर लिया था। ह्यूंदै क्रेटा 16.8 से लेकर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक था, जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बादशाहत को चुनौती मिली थी। ऐसे में आज हम आपको Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इसका कौन सा मॉडल सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर...
वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - E 1,016,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - EX 1,112,500
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - S 1,235,500
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX Executive Trim(P) 1,334,200
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX 1,413,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड IVT CRETA - SX IVT 1,561,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड IVT CRETA - SX(O) IVT 1,682,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX Turbo 1,683,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX DT Turbo 1,683,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX(O) DT Turbo 1,787,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल7-स्पीड DCT CRETA - SX(O) Turbo 1,787,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL E 1,063,100
1.5 l U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL EX 1,203,500
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL S 1,331,500
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX Executive Trim(D) 1,430,200
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL SX 1,509,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL SX(O) 1,637,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक CRETA - DSL SX AT 1,657,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक CRETA - DSL SX(O) AT 1,778,000
यहां जानकारी के लिए बता दें कि हर वैरिएंट्स के फीचर्स में बदलाव होते हैं। सबसे शुरुआती कीमत वाला मॉडल बैस वैरिएंट होता है, जिसमें सबसे कम फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत वाला मॉडल टॉप-एंड वैरिएंट होता है, जिसमें सबसे ज्यादा फीचर्स होते हैं। ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर हर वैरिएंट्स में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment