Thursday, November 18, 2021

भारत में लॉन्च हुआ नया स्कूटर Suzuki Avenis 125, देखें प्राइस-फीचर्स और माइलेज डिटेल्स November 18, 2021 at 02:37AM

नई दिल्ली।New Scooter Launch Price Features India: भारत में 125 सीसी बाइक्स और स्कूटर (125cc Bikes And Scooters) की डिमांड काफी बढ़ी है और इस सेगमेंट में काफी सारी कंपनियों ने हाल के दिनों में मोटरसाइकल और स्कूटर पेश किए (Latest Bike And Scooter Launch) हैं, जिनमें टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) प्रमुख हैं। अब इस सेगमेंट में सुजुकी ने आज 18 नवंबर को भारत में एक शानदार स्कूटर सुजुकी ऐवेनिस (Suzuki Avenis 125) लॉन्च की है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। सुजुकी के नए स्कूटर का मुकाबला Yamaha RayZR 125 और TVS Ntorq जैसे स्कूटर से है। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शंसSuzuki Avenis 125 की कीमत की बात करें तो भारत में इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 86,700 रुपये और Avenis Race Edition को 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Suzuki Access 125 और Suzuki Burgman Street 125 के बाद सुजुकी की यह तीसरा 125 सीसी स्कूटर है। ऐवेनिस को भारत में ओरेंज, ब्लैक, वाइट और फ्लॉरेसेंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सुजुकी के इस नए स्कूटर को MotoGP इंस्पायर्ड कलर एडिशन के साथ भी लाया गया है, जो कि Metallic Triton Blue शेड से लैस है। ये भी पढ़ें- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैसSuzuki Avenis देखने में काफी स्पोर्टी है और इसे फ्रंट में एलईडी हेडलैंप में इंटिग्रेटेड डीआरएल मिलते हैं। इसमें छोटी विंडस्क्रीन, ब्लैक रियर व्यू मिरर, कलर्ड क्लैडिंग देखने को मिलेंगे। इसमें साइड स्टैंड इंटरलॉक, डुअल लगेज हूक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्ज, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेललैंप्स दिखते हैं। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी ऐवेनिस 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मेसेज अलर्ट, टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन के साथ ही यूएसबी चार्जर, इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट-किल स्विच समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरSuzuki Avenis 125 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 8.5bhp तक की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यही इंजन Burgman Street में भी है। इसे CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की हो सकती है। आने वाले समय में सुजुकी का यह स्कूटर सड़कों पर दिखने लगेगा और अन्य कंपनियों को यह चुनौती देते दिखेगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment