Thursday, November 18, 2021

एक और धांसू सिडैन Skoda Slavia से उठा पर्दा, शानदार लुक और फीचर्स से होंडा सिटी को देगी टक्कर November 17, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली/नोएडा।Mid Size Premium Sedan Skoda Slavia Unveiled: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी मिड साइज प्रीमियम सिडैन (Mid Size Premiun Sedan) स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) से पर्दा उठा दिया है और आज 18 नवंबर को इंडिया में इसकी ग्लोबल डेब्यू (Skoda Slavia Global Debut) हुई। लंबे समय से स्लाविया के लुक, डिजाइन और फीचर्स पर कयास लग गए हैं और इस धांसू सिडैन की सारी खूबियां सामने आ गई हैं। चलिए, आपको बताते हैं पॉपुलर सिडैन स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) को रिप्लेस करने आ रही स्कोडा स्लाविया देखने में कैसी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स () दिए गए हैं? ये भी पढ़ें- बुकिंग शुरू, जल्द होगा कीमत का खुलासाSkoda Slavia की कीमत का खुलासा अब तक नहीं किया गया है, लेकिन इसकी देशभर में बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में भारत में आने वाले समय में लॉन्च करेगी और इसकी साल 2022 की पहली तिमाही में बुकिंग शुरू हो जाएगी। ज्यादातर संभावना है कि स्लाविया की कीमत से अगले महीने या साल 2022 की शुरुआत में पर्दा उठा दिया जाएगा। स्कोडा स्लाविया को कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और धांसू फीचर्सस्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) के लुक की बात करें तो यह ऑक्टाविया से काफी इंस्पायर्ड दिखती है, जिसमें शार्प लाइन्स हैं। कुल मिलाकर यह देखने में काफी आकर्षक है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट, टिकट होल्डर, एबीएस, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और संभावित कीमत Skoda Slavia के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 115hp से लेकर 150hp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। स्कोडा स्लाविया को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। भारत में इस कार को 12 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला मिड साइज सिडैन सेगमेंट में होडा सिटी (Honda City), ह्यूंदै वरना ( Hyundai Verna), मारुति सिआज (Maruti Ciaz), मारुति सुजुकी एसएक्स4 (Maruti Suzuki SX4), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) जैसी कारों से होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment