Thursday, November 18, 2021

Jeep भारत में लॉन्च करेगी सस्ती एसयूवी, Venue और Nexon को मिलेगी चुनौती, देखें डिटेल November 18, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली।भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी (Sub-Compact 4 Meter SUV) का मार्केट काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), किआ मोटर्स (Kia Motors), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) के साथ ही महिंद्रा (Mahindra) जैसी कंपनियों का बोलबाला है। लेकिन इन कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी (Best Selling Compact SUV) को टक्कर देने के लिए जल्द ही जीप कंपनी भी कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली एसयूवी लॉन्च (Jeep Upcoming SUV Launch) करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी (Jeep New Compact SUV) का मुकाबला मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सॉनेट (Kia Sonet) के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी धांसू एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- मेड इन इंडिया हो सकती है!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग Jeep Compact SUV को Groupe PSA’s CMP (Common Modular Platform) पर डिलेवप किया जाएगा, जिसके 90 फीसदी कॉम्पोनेंट्स लोकल यानी मेड इन इंडिया होंगे। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा,जो कि करीब 100bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसी प्लैटफॉर्म पर इसी तरह का इंजन सिट्रोएन की भी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) में देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमत...मीडिया में इस तरह की भी खबर है कि जीप की यह छोटी एसयूवी सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी, जो कि ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम पर बेस्ड होगी। आने वाले समय में इसके लुक और फीचर्स की डिटेल सामने आ जाएगी। फिलहाल इतना पता चला है कि इसमें ब्रैंड का सिग्नेचर 7 स्लैट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील्ज और स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलेंगे। जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में जल्द ही जीप की एक और शानदार एसयूवी Jeep Meridian लॉन्च होने वाली है, जो प्रीमियम सेगमेंट की होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment