Friday, November 19, 2021

लॉन्च से पहले New Maruti Brezza की दिखी झलक, लीक फोटो में देखें लुक और फीचर्स डिटेल November 19, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली।Maruti New Car 2022 Maruti Brezza Image Leak: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले साल यानी 2022 में भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने वाली है। जी हां, मारुति सुजुकी अगले साल कम से कम 8 नए कारें (Maruti Upcoming Car Launch India) लाने वाली है, जिनमें कुछ बिल्कुल नए होंगे तो कुछ मौजूदा पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होंगे। इन्हीं कारों में से एक कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भी है और जल्द ही इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल यानी 2022 मारुति ब्रेजा (2022 New Maruti Brezza) लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- सनरूफ के साथ आएगी नई ब्रेजाहाल ही में अपकमिंग मारुति ब्रेजा की टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज सामने आई है, जिसमें इस सब-कॉम्पैक्ट 4 सीटर एसयूवी के लुक, डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आई हैं। नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में जो कुछ खास देखने को मिलेगा, उनमें सनरूफ भी होगा। Extreme Media द्वारा जारी इमेज के मुताबिक नई ब्रेजा के एक्सटीरियर में काफी सारे छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यह फ्रंट और रियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले देखने में काफी बेहतर होगी। अपकमिंग ब्रेजा के केबिन में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिससे ग्राहकों को यह आकर्षित करने में सफल रह सकती है। ये भी पढ़ें- सीएनजी ऑप्शन के साथ आ सकती हैमाना जा रहा है कि 2022 Maruti Brezza में पहले के मुकाबले सेफ्टी फीचर्स पर खास जोर दिया जाएगा, जिससे कि कंपनी इसे सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर करने का प्रयास करेगी। मारुति की इस धांसू एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 103hp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा को फैक्टरी फिटेड CNG kit के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि 91 hp तक की पावर और 122 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और प्राइस2022 Maruti Brezza के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन एंड वॉयस रिकॉग्निशन सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टीपल एयरबैग्स के साथ ही कुछ ऑटोनोमस फीचर भी मिल सकते हैं, जिससे यह स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी अन्य पॉपुलर कारों की तरह होगी। अगले साल मार्च में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment