Friday, November 19, 2021

Suzuki Avenis या Hero Maestro Edge में कौन है सबसे पावरफुल स्कूटर, पढ़ें कम्पेरिजन November 19, 2021 at 06:16AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने हाल ही में अपने को भारत में लॉन्च किया है। यह 125 सीसी सेगमेंट में आने वाला एक स्पोर्टी स्कूटर है। Avenis का भारतीय बाजार में से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटर्स का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Suzuki Avenis में पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Suzuki Avenis का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Suzuki Avenis का इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन CVT यूनिट से लैस है।
डायमेंशन
  • Suzuki Avenis की लंबाई 1895 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1175 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
  • Hero Maestro Edge 125 की लंबाई 1843 मिलीमीटर, चौड़ाई ( डिस्क वैरिएंट का 718 मिलीमीटर और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का 715 मिलीमीटर), ऊंचाई 1139 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1261 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है।
वजन
  • Suzuki Avenis का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है।
  • Hero Maestro Edge 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 122 किलोग्राम है। जबकि, इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया गया है।
ब्रेक
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिय गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Suzuki Avenis में 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 81,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment