Friday, November 19, 2021

पावरफुल Mercedes AMG A45 S भारत में हुई लॉन्च, इस लग्जरी हैचबैक की कीमत-खासियत देखें November 18, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली।New Car Mercedes AMG A45 S Launch Price Features: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने हैचबैक सेगमेंट में पॉपुलर A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45एस (Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च की है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्पीड वाली है। माना जा रहा है कि यह भारत में मर्सिडीज की सबसे पावरफुल हैचबैक कार है। चलिए, आपको बताते हैं कि मर्सिडीज ने अपनी इस धांसू हैचबैक को किस प्राइस रेंज में और किन खूबियों के साथ पेश किया है? ये भी पढ़ें- प्राइस, इंजन और टॉप स्पीडMercedes-AMG A45 S को भारत में 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट मर्सिडीज एएमजी ए45 एस को महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं, वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 270kmph की है। मर्सिडीज ने अपनी इस पावरफुल हैचबैक कार को 6 ड्राइविग मोड्स के साथ पेश किया है। इस लग्जरी कार में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा, जो कि 421PS तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स बेहद जबरदस्तMercedes-AMG A45 S को 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 4Matic के साथ ही ऑल व्हील ड्राइ‌व‌(‌ AWD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इस कार में बड़े ब्रेक्स के साथ ही बेहतर स्टीयरिग रैक दिए गए हैं। बाद बाकी लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा अग्रेसिव बंपर, पैनअमेरिकाना फ्रंट ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील और 4 एग्जॉस्ट सेटअप देखने को मिलते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल्स, स्पोर्टी फ्रंट सीट, ड्राइवर फोकस्ड MBUX स्क्रीन्स के साथ ही और भी कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment