Saturday, November 20, 2021

भारत में Honda Activa और TVS Jupiter समेत इन 10 स्कूटर्स का जलवा, देखें आपके लिए बेस्ट कौन? November 19, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली।Best Selling Scooter Top 10 List Activa Jupiter: भारत में बाइक के साथ ही स्कूटर की बिक्री (‌Bike And Scooter Sale In India) पर भी सेमीकंडक्टर शॉर्टेज (Semiconductor Shortage) से प्रोडक्शन कम होने का असर पड़ा है, लेकिन कुछ बाइक और स्कूटर ऐसे हैं, जिनकी खूब बिक्री (Best Selling Bike And Scooters) हो रही है और इनमें हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) मोटरसाइकल के साथ ही होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर प्रमुख हैं। पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 के आंकड़े देखें तो होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर (Best Selling Scooter Honda Activa) रहा और उसके बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) दूसरे नंबर पर है। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवाआप भी अगर इन दिनों स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बीते अक्टूबर में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर (Top 10 Best Selling Scooters) कौन-कौन सी कंपनियों के रहे और उनकी कितनी यूनिट बिकी। भारत में पिछले महीने बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा होंडा एक्टिवा (Honda Activa), जिसकी कुल 1,96,699 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टीवीएस के कई पॉपुलर स्कूटरइसके बाद टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का नंबर रहा, जिसकी कुल 72,161 यूनिट बिकी। इसके बाद सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access) को लोगों ने ज्यादा पसंद किया और इसकी कुल 46,450 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर टीवीएस का स्पोर्टी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क (TVS NTorq) रहा, जिसकी कुल 25,693 यूनिट बिकी। बेस्ट सेलिंग स्कूटर में पांचवें नंबर पर होडा डिओ (Honda Dio) है, जिसकी कुल 25,641 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- हीरो का इस सेगमेंट में जलवा नहींबेस्ट सेलिंग टॉप 10 स्कूटर में छठे नंबर पर हीरो प्लीजर (Hero Pleasure) है, जिसकी कुल 21,716 यूनिट बिकी। इसके बाद यामाहा रेजेडआर (Yamaha RayZR) का नंबर रहा, जिसकी कुल 13,601 यूनिट बिकी। यामाहा फसीनो (Yamaha Fascino) का नंबर आठवें नंबर पर है, जिसकी कुल 13,487 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) का नंबर रहा, जिसकी कुल 12,898 यूनिट बिकी। होंडा ग्रैजिया (Honda Grazia) आखिरी नंबर पर है, जिसकी कुल 8,321 यूनिट बिकी। भारत में अक्टूबर 2021 में इन 10 स्कूटर की कुल 4,63,667 यूनिट बिकी, जो कि सालाना कमी के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment