Friday, November 19, 2021

देश की सबसे सस्ती कार का कौन सा मॉडल खरीदें? महज 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद November 19, 2021 at 05:04AM

नई दिल्ली। अगर आप 4 लाख रुपये (Cars under 4 lakh) से सस्ती कार के तलाश में है, तो आज हम आपको देश की सबसे सस्ती कार () के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कार Maruti Suzuki की Alto () है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये से भी कम है। इसमें शानदार माइलेज (best mileage car) मिलता है। यह कार पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार () रही। अक्तूबर महीने में ने (ह्यूंदै क्रेटा), (किया सेल्टॉस) और (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया था। आज हम आपको Alto के सभी वैरिएंट्स की कीमतों (Maruti Suzuki Alto price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3,15,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3,21,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI 3,86,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) 3,92,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI 4 12 5004 12 5004,12,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI+ 4,26,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI CNG 4,76,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये
नोट- यहां जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो के सभी वैरिएंट्स में अपको कई नए फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में बेस वैरिएंट की कीमत सबसे कम होती है। यही कारण होता है कि इसमें सबसे बेसिक फीचर मिलते हैं। जबकि, टॉप एंड वैरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं, जिसके कारण यह सबसे महंगा होता है। आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन सा वैरिएंट आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। यहां हम आपको केवल इन वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बता रहे हैं। Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 48PS का मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 kmpl और CNG मॉडल 31.59 kmpg का माइलेज देता है।

No comments:

Post a Comment