Friday, November 19, 2021

Royal Enfield अगले साल ला रही 4 नई धांसू बाइक, 350cc सेगमेंट में और भी नई मोटरसाइकल November 19, 2021 at 04:48PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New 350cc Bike Launch India: भारत में अपनी पावरफुल बाइक्स (Powerful Bikes In India) से लोगों के दिलों पर राज करने वाली देसी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। जी हां, अगले साल रॉयल एनफील्ड की एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च (Royal Enfield Upcoming Bike Launch) होने वाली है, जिनमें क्रूजर सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) के साथ ही रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) प्रमुख है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में 2 और धांसू बाइक लॉन्च कर सकती है, जिनमें New Royal Enfield Classic 350 Bobber (संभावित नाम) भी हो सकती है। ये भी पढ़ें- ब्रैंड न्यू प्लैटफॉर्म और नया इंजन होगामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अगले साल यानी 2022 में 350 सीसी सेगमेंट में ही 4 नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिलेवप होंगी और इनमें बिल्कुल नए इंजन दिखेंगे। इसी प्लैटफॉर्म पर हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 (New Classic 350) और मीटियॉर 350 (Meteor 350) बेस्ड हैं। फिलहाल 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस सेगमेंट में कंपनी और भी नए प्रोडक्ट पेश करना चाहती है, ताकि आने वाले समय में होंडा (Honda), जावा (Jawa), येजदी (Yezdi), टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और बीएमडब्ल्यू (BMW) समेत अन्य कंपनियों से मिल रही चुनौतियों का कंपनी पर असर न हो। ये भी पढ़ें- पावरफुल बाइक सेगमेंट में RE की तूती बोलेगीरॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स में New Bullet 350 और Hunter 350 के साथ ही 2022 Classic 350 Bobber पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये सभी जहां लुक के मामले में बिल्कुल फ्रेश हो सकते हैं, वहीं इनके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। इनमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर की संभावना तो है ही, क्योंकि यह फिलहाल किसी भी बाइक के लिए जरूरी फीचर है। कंपनी आने वाले समय में भारत में Scram 411के साथ ही 650cc Himalayan भी लॉन्च कर सकती है, जिससे कि पावरफुल बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की तूती बोले। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment