Friday, November 19, 2021

86,700 रुपये में कितना पैसा वसूल है Suzuki Avenis 125 स्कूटर, 2 मिनट में खुद करें फैसला November 18, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। यह एक स्पोर्टी स्कूटर है। भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में Access 125 और Burgman Street 125 के बाद यह कंपनी का तीसरा स्पोर्टी स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि इसके स्टाइल फ्यूचरिस्टिक है, जिसे सुजुकी के मोटरसाइकिलों से प्रेरित होकर बनाया गया है। भारतीय बाजार में Avenis का TVS NTorq, Hero Maestro Edge, Honda Grazia 125, और Aprilia SR 125 से सीधा मुकाबला है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Suzuki Avenis: इंजन इसमें पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। Suzuki Avenis: परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Suzuki Avenis: ट्रांसमिशन इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Suzuki Avenis: कलर ऑप्शन्स भारतीय बाजार में यह 4 कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें,
  • Metallic Matte Fibroin Grey के साथ Metallic Lush Green
  • Pearl Blaze Orange के साथ Glass Sparkle Black
  • Metallic Matte Black के साथ Glass Sparkle Black
  • Pearl Mirage White के साथ Metallic Matte Fibroin Grey
Suzuki Avenis: ब्रेक इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिय गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Suzuki Avenis: डायमेंशन इसकी लंबाई 1895 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1175 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। Suzuki Avenis: वजन इसका कर्ब वजन 106 किलोग्राम है। Suzuki Avenis: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है। Suzuki Avenis: फ्यूल क्षमता इसमें 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Suzuki Avenis: कीमत भारतीय बाजार में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment