Saturday, October 16, 2021

Top 20 Safest Car: सेफ्टी फीचर्स में टाटा, महिंद्रा, मारुति समेत इन कंपनियों की कारों का जलवा October 16, 2021 at 08:07PM

नई दिल्ली।Safest Tata Mahindra Maruti VW Cars In India: भारत में हर कोई कार ग्राहक ऐसी कार खरीदने की ख्वाहिश रखता है, जो देखने में भी अच्छी हो और सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देसी कंपनी Tata Motors और Mahindra & Mahindra ने ऐसी कारें पेश की हैं, जिनके सेफ्टी फीचर्स कमाल के हैं और उन्हें Glabal NCAP Car Crash Test में एडल्ट ऑक्यूमेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में ज्यादा पर्सेंटेज के साथ 5 और 4 सेफ्टी रेटिंग्स मिले हैं, जो कि बेहद जबरदस्त हैं। टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को तो अब तक भारत में बनी सबसे सेफ कार कहा जा रहा है। ये भी पढ़ें- Global NCAP सेफ्टी रेटिंग्स देती हैंभारत में सबसे सुरक्षित कारों की टॉप 20 लिस्ट की बात करें तो ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में जो कार अव्वल रही है, वो है टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch, जिससे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक Tata Altroz है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स का टॉप 4 में जलवा चौथे नंबर पर टाटा मोटर्स की ही बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Tata Nexon है, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये चार प्रमुख कारें हैं, जो कि भारतीय हैं और ये सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं। इसके बाद टॉप 20 सबसे सेफ कारों में किसी को 4 सेफ्टी रेटिंग, तो किसी को 3 या 2 सेफ्टी रेटिंग मिली हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ती 7 सीटर कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंगभारतीय सड़कों पर चलने वाली जिन कारों को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें क्रमश: Mahindra Marazzo, Volkswagen Polo, Mahindra Thar, Tata Tiago, Tata Tigor, Maruti Suzuki Brezza, Renault Triber जैसी हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों को 3 और 2 स्टार सेफ्टी रेटिंगजिन कारों को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं, उनमें Ford Aspire और Ford Figo के साथ ही Maruti Ertiga, Renault Duster और Kia Seltos जैसी कारें हैं। बाद बाकी 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वालीं कारों में Maruti Swift, Hyundai Nios i10, Maruti Suzuki WagonR और Hyundai Santro जैसी पॉपुलर हैचबैक कारें हैं। इसके बाद 20वें नंबर पर Datsun Redi-Go है, जिसे एक स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये भी पढ़े-

No comments:

Post a Comment