Saturday, October 16, 2021

Flying Cars In India: हवा में उड़ने वाली कार को पंख देने की कोशिशें जारी, जानें कब होगी लॉन्च October 15, 2021 at 10:41PM

नई दिल्ली।Flying Cars In India Expected Launch Date Price: भारत समेत दुनियाभर के देशों में कारों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े शहरों के साथ ही विदेशों शहरों की भी ट्रैफिक की तस्वीरें देखने के बाद हमारे जेहन में आता है कि काश ऐसी कार होती, जो हवा में उड़ सकती और हम आसानी से ट्रैवल कर सकते और जाम की स्थिति में झट से उड़कर चले जाते। जी हां, यह बात लाखों-करोड़ों के मन में उठती है और अब इसे हकीकत में उतारने के लिए यानी फ्लाइंग कार डिलेवपमेंट और लॉन्च को लेकर दुनियाभर की कंपनियां लगी हुई हैं। इस सेगमेंट में कई पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी हाथ आजमाने की कोशिश में है। ये भी पढ़े- भारत में बनेगी एशिया की पहली हाइब्रिड कार! आप सोच रहे होंगे कि भारत में Flying Cars कब लॉन्च होंगे और क्या यहां हवा में उड़ने वाली कार का परिचालन संभव है, तो आपको बता दें कि चेन्ने बेस्ड कंपनी Vinata Aeromobility देश की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनाने की दिशा में प्रयासरत है और पिछले महीने इनके कॉन्सेप्ट मॉडल को सिविल एविएशन मिनिस्टर ने रिव्यू किया। विनाता एयरोमोबिलिटी ने मंत्रियों के सामने अपनी टू सीटर फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था और आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होते हैं तो यह एशिया की पहली फ्लाइंग हाइब्रिड कार होगी। ये भी पढ़ें- लोगों को काफी सुविधाएं होंगीआपको बता दें कि दुनियाभर की कंपनियां पिछले कई वर्षों से फ्लाइंग कार के सपने को हकीकत बदलने की दिशा में कोशिश कर रही है। कई बार तो कई देशों से फ्लाइंग कार की टेस्टिंग की भी खबर आई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस खबर नहीं आई है। अगर आने वाले समय में इंडिया या अन्य देशों में फ्लाइंग कारों का परिचालन शुरू होता है तो यह मेडिकल इमरजेंसी के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग और कारगो में इस्तेमाल आ सकेगी और इससे लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि फ्लाइंग कार का सपना भारत में पूरा होता है या नहीं और इसके लिए किस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment