
नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल यानी 18 अक्टूबर को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस कार से पर्द उठाया था जिसके बाद से ही बायर्स को इसकी लॉन्चिंग का इंतजार था। इस कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और इसकी प्राइसिंग भी काफी अग्रेसिव की गई है। तो आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें। प्लेटफॉर्म (ALFA) प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले टाटा अल्ट्रॉज में इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। इस कार की कुछ खूबियां अल्ट्रॉज से मिलती जुलती हैं जैसे 90 डिग्री ओपनिंग डोर और रियर फ्लैट फ्लोर। अग्रेसिव डिजाइन इस कार की डिजाइन टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड है। खासतौर पर कार फ्रंट एंड। कार एक ओवरऑल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आने वाली है। इस कार का लुक जितना अग्रेसिव है उतनी ही मैच्योर डिजाइन भी इस कार की है। फीचर लोडेड 'छोटू' एसयूवी Tata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो कुछ इस प्रकार है कि इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। 9 कलर ऑप्शन टाटा पंच को कुल 9 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय वील्ज देखने को मिलेंगी। कीमत टाटा पंच को लेकर मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है और इसकी कीमत की ऑफिशल जानकारी तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी लेकिन माना जा रहा है कि इस फीचर लोडेड कार को भारत में 5 से 8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment