
नई दिल्ली। Launch Price Features: भारत में बीते दिनों अपनी पहली Hyundai i20 N Line कार लॉन्च करने के बाद ह्यूंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) जल्द ही इस सीरीज का विस्तार करते हुए और भी धांसू कारों और एसयूवी के एन लाइन मॉडल पेश करने वाली है। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा भी नए अवतार में आ रही है, जो कि 2022 Hyundai Creta N Line होगी। इसका लुक मौजूदा मॉडस की अपेक्षा ज्यादा स्पोर्टी होगा और इसके फीचर्स भी खास होंगे। ये भी पढ़ें- रेंडर इमेज में स्पोर्टी लुक हाल ही में क्लेबर सिल्वा नामक डिजिटल आर्टिस्ट ने Hyundai Creta N Line वेरिएंट की रेंडर इमेज जारी की, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि भारत में ह्यूंदै मोटर्स की अगली एन लाइन कार मिड साइज एसयूवी क्रेटा होगी। दरअसल, ह्यूंदै मोटर्स ने पहले भी कहा था कि वह आई20 एन लाइन के बाद भारत में अपनी एन लाइन सीरीज का विस्तार करेगी और इस कोशिश में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कारों को बेहतर स्पोर्टी लुक और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। ऐसे में ज्यादातर संभावना है कि अगली कार Creta N Line हो सकती है। फिलहाल रेंडर इमेज में तो यह कार देखने में काफी अच्छी लग रही है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियांअपकमिंग Hyundai Creta N Line के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज, डुअल एग्जॉस्ट समेत कई एक्सटीरियर खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें नए डिजाइन का गेट और सिल्वर फिनिश के साथ नया फॉक्स रूफ ग्रिल देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। बाद बाकी इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो कि 138bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। क्रेटा एन लाइन में भी स्टैंडर्ड क्रेटा और सेल्टॉस वाला इंजन ही लगा होगा, जो कि 7 स्पीड DCT से लैस होगा। ये भी पढ़े-
No comments:
Post a Comment