Saturday, October 16, 2021

5 लाख रुपये से कम की टॉप 10 कारें, माइलेज 23 kmpl तक, लुक-फीचर्स के मामले में भी शानदार October 15, 2021 at 09:36PM

नई दिल्ली।Best Car Under 5 Lakh Rupees Maruti Tata Renault Datsun: भारत में भले बीते कुछ वर्षों के दौरान एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड बढ़ी है, लेकिन देश की ज्यादातर जनता अब भी हैचबैक कारें ही पसंद करती हैं, जिनकी खास तौर पर माइलेज अच्छी होती है। शायद यही वजह है कि पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा Maruti Suzuki Alto 800 बिकी, जो कि मिनी हैचबैक सेगमेंट की कार है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन अपने घर नई कार लाने चाहते हैं तो हम आपको 5 लाख रुपये से कम में Maruti Suzuki, Tata Motors, Renault समेत अन्य कंपनियों की टॉप 10 कारों के बारे में बताएंगे, जो कि लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं। मारुति की सबसे सस्ती बेस्ट सेलिंग कार भारत में 5 लाख रुपये के कम कीमत की कार की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी इस लिस्ट में है, जिसका नाम Marruti Suzuki Alto 800 है। मारुति ऑल्टो की एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये तक है। 796 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 22.05 kmpl तक की है। इसके बाद 5 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Wagon R का बेस मॉडल भी आ जाएगा, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 998 cc की इस हैचबैक कार की माइलेज 21.79 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मारुति की सस्ती कारें5 लाख रुपये से कम में आपको Maruti Celerio भी मिल जाएगा, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 998 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 21.63 kmpl की है। Maruti S-Presso भी आपके लिए अच्छा विकल्प है और आप इसे 3.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं। 998 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 21.4 kmpl तक की है। आपके पास मिनीवैन Maruti Eeco भी ऑप्शन के रूप में है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1196 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 16.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा और ह्यूंदै के शानदार ऑप्शन5 लाख रुपये से कम में आपको टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक Tata Tiago का बेस मॉडल भी मिल जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 1199cc की इस कार की माइलेज 23kmpl तक की है। आपको धांसू हैचबैक Hyundai Santro का बेस मॉडल भी 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिल जाएगा, जिसमें 1086 cc का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 20.3 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- रेनो और डैटसन की सस्ती कारेंआप इन दिनों अगर 5 लाख रुपये में स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास Renault KWID भी अच्छे ऑप्शन के रूप में मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 799 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 20.71 kmpl तक की है। इसके बाद Datsun redi-GO भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 799 cc की इस 5 सीटर कार की माइलेज 20.71 kmpl की है। इसके बाद आपके पास Datsun GO भी विकल्प के रूप में है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.02 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment